हमारे देश के बहुत से किसान आज के समय में पारम्परिक खेती में ज्यादा कमाई ना होने के कारण चिंतित रहते हैं और पारम्परिक खेती का कोई बदल ढूंढ रहे हैं। किसान भाई चाहते हैं कि उन्हें कोई ऐसी फसल के बारे में जानकारी मिले जिससे वो कम से कम इन्वेस्टमेंट में ज्यादा से ज्यादा कमाई कर सकें।
आज हम आपको एक ऐसे प्रगतिशील किसान के बारे में जानकारी देने वाले हैं जिसने पारम्परिक खेती से हटकर कुछ अलग करने का सोचा और आज ये किसान खेती से लाखों का मुनाफा कमा रहा है। आपको बता दें कि ये किसान एक साथ तीन फसलों की खेती कर रहा है और बहुत कम ज़मीन और कम लागत में सिर्फ 60 दिन में लाखों का मुनाफा ले रहा है।
आपको बता दें कि ये किसान मचान विधि से एक ही जगह में तीन फसलें ले रहा है। ये किसान एक साथ लौकी, अदरक और मूली की खेती कर रहा है। इस किसान का कहना है कि इस विधि से किसान कम समय और कम ज़मीन में लाखों का मुनाफा ले सकते हैं और साथ ही सरकारों पे अपनी निर्भरता को कम कर सकते हैं।
किसान इस मल्टीक्रॉपिंग विधि से एक ही खेत में तीन से ज्यादा फसलों की खेती भी कर सकते हैं। मचान विधि से कम जगह में एक साथ ज्यादा फसलों की खेती के लिए खेत तैयार करने से लेकर तुड़ाई तक की पूरी जानकारी के लिए निचे दी गई वीडियो देखें |













































