इस किसान ने 3 साल तक रोका ग्वार, अब डबल मुनाफा कमाया, 50 क्विंटल के मिले 3.35 लाख!

Parmod Kumar

0
569
हरियाणा के सिरसा की अनाज मंडी में आज ग्वार 6710 रूपये प्रति क्विंटल रहा, कल के रेट को देखते हुए कई किसान आज रोका हुआ ग्वार मंडी में लाये थे ताकि अच्छे रेट मिल सके, अरनियांवाली के किसान पवन कुमार और राजस्थान के फेफना के कई किसान पहुंचे, सड़कनामा की टीम ने किसान से बातचीत की, इस किसान ने बताया की पिछले तीन सालों से अपने घर में ही ग्वार की फसल एकत्रित करते आ रहे हैं, कभी फसल साढ़े तीन हजार के रेट थे लेकिन अब उनको उम्मीद है की डबल मुनाफा मिलेगा, देखिये क्या कहते हैं किसान पवन कुमार, देखिये ये रिपोर्ट प्रमोद कुमार के साथ वीडियो जर्नलिस्ट चरण सिंह