हरियाणा के सिरसा जिले के ऐलनाबाद में जर्मनी टेक्नोलॉजी की डी कार्बो ने गाड़ियों की दशा बदल दी है, अब छोटे शहरों में भी इस टेक्नोलॉजी का चलन इतना बढ़ गया है, ये वातावरण के लिए अच्छे संकेत हैं, खासकर अब जिस तरह से गाड़ियों की संख्या रोड पर बढ़ी है, प्रदूषण बढ़ता जा रहा है, जो मानव जीवन पर खतरनाक प्रभाव डाल रहा है, अब इस टेक्नोलॉजी ने गाड़ियों की पिकप, एवरेज और इंजन से काला धुआँ नहीं छोड़ेगी, यहाँ आप मात्र ५०० रूपये में अपनी गाड़ी की लाइफ बढ़ा सकते हैं, छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी गाड़ी ऐसे चलेगी जैसे बिलकुल नयी हो, तो चले आइये ऐलनाबाद की ऑटो मार्किट में हरी शोकर रिपेयरिंग एंड गाड़ी सस्पेंशन रिपेयरिंग पर, मोबाइल नंबर 92515,77777, 9996066439