बड़ा-छोटा हर व्यक्ति बालों से जुड़ी एक न एक समस्या से जरूर परेशान है। कोई बालों के झड़ने को लेकर चिंता में है तो कोई समय से पहले गंजेपन का शिकार होने की कगार पर है। इन परेशानियों से निजात पाने के लिए हम न जाने कितने तरह के शैम्पू का इस्तेमाल करते हैं, लेकिन फिर भी कोई असर नहीं दिखता है।लेकिन एक जड़ी बूटी है, जो आपके शैम्पू के फायदे को और भी ज्यादा बढ़ा सकती है।
हम बात कर रहे हैं रीठा की, जो बालों के लिए बहुत ही ज्यादा फायदेमंद जड़ी बूटी होती है। आज हम आपको इसे बालों पर लगाने का एक खास तरीका बताने वाले हैं, जिसे आजमाने के बाद आपको इसी की लत लग जाएगी और फिर आप हमारे बताए तरीके से ही हेयर वॉश करेंगी। साथ ही हम इसके फायदे और अन्य उपयोगी तरीकों के बारे में भी बताएंगे।
रीठा कोई आज उपयोग होने वाली चीज नहीं है बल्कि काफी पुराने समय से इस जड़ी बूटी का का इस्तेमाल किया जा रहा है। ये न सिर्फ बालों को मजबूत बनाने बल्कि हेयर फॉल को रोकने, नेचुरल कलर को बनाए रखने और शाइन को बरकरार रखने के साथ-साथ डैंड्रफ को भी कम करने में फायदेमंद होता है। आप कई तरीकों से इसे अपने बालों के लिए उपयोग कर सकते हैं, जिसमें से एक तरीका रीठा को शैम्पू के साथ इस्तेमाल करना। आइए बताते हैं कैसे।