हर्बल टी सेहत के साथ-साथ त्वचा के लिए भी बेहद फायदेमंद होती है, इसलिए आज हम आपको एक ऐसी चाय की रेसिपी के बारे में बताने वाले हैं, जिसे रोज सुबह पीने से आपकी स्किन इतनी चमकदार और ग्लोइंग हो जाएगी कि हर कोई आपको ही देखता रहेगा।
हर लड़की चाहती है कि हर दिन उसके चेहरे का निखार खिला-खिला और चमकदार नजर आए, लेकिन इसके लिए महंगे ब्यूटी प्रोडक्ट का इस्तेमाल करना हमें कभी-कभी भारी पड़ जाता है। लेकिन अगर हम कहें कि महज एक कप चाय पीने से आपके चेहरे पर मनचाहा ग्लो आ जाएगा तो!
जी हां, एक कप चाय से। दरअसल आज हम आपको इस आर्टिकल में एक ऐसी ड्रिंक की रेसिपी बताने वाले हैं, जिसे पीने से आपके चेहरे से दाग-धब्बे और सारी थकावट दूर हो जाएगी। साथ ही ये आपके चेहरे पर ऐसा निखार लाएगी कि महंगे-महंगे ब्यूटी प्रोडक्ट भी फीके पड़ जाएंगे। तो फिर बिना देर किए आइए जानते हैं फेस पर कमाल का ग्लो देने वाली इस रेसिपी के बारे में।
हन चाहे ग्रीन टी की बात करें या फिर दालचीनी और हल्दी वाली चाय की, ये सभी हमारी स्किन के लिए बहुत ही ज्यादा फायदेमंद होती हैं। जैसे कि आज जिस असरदार चाय के बारे में हम आपको बताने वाले हैं उसमें पुदीना का इस्तेमाल किया गया है जो स्किन को ठंडक देने का काम करता है, जिससे एक्ने बढ़ने की संभावना कम होती है और चेहरा साफ नजर आता है।
दालचीनी का पानी पीने के स्किन बेनिफिट्स
एंटीऑक्सीडेंट्स, एंटी-इंफ्लेमेटरी और एंटीसेप्टिक गुणों से भरपूर दालचीनी न सिर्फ सेहत के लिए बल्कि स्किन के लिए भी बहुत ही ज्यादा फायदेमंद होती है। इसमें मौजूद सिनेमैल्डिहाइड ब्लड सर्कुलेशन को बढ़ाता है, जो स्किन पर ग्लो देने के लिए लाभकारी होता है और त्वचा का रंग निखरता है। इसके अलावा दालचीनी में एंटी-एजिंग गुण होते हैं जो त्वचा को टाइट करते हैं और झुर्रियों को कम करते हैं। ये लेख आपकी जानकारी के लिए है। साथ ही याद रखें कि हर किसी की स्किन अलग-अलग होती है, इसलिए किसी भी तरह के नुस्खे को अपनाने से पहले पैच टेस्ट करना बिल्कुल न भूलें। अगर आपकी स्किन सेंसिटिव है या आपको किसी भी तरह की एलर्जी है, तो सबसे पहले स्किन स्पेशलिस्ट से बात करें। उनके कहे अनुसार ही स्किन पर कुछ इस्तेमाल करें।)