बर्फीले पानी को भी ये Instant Water Heater चुटकियों में कर देंगे गर्म ,Amazon पर कम दाम में हैं उपलब्ध –

parmodkumar

0
5

Instant Water Heater In Low Price को सबसे ज्यादा खरीदा जा रहा है। क्योंकि यह बजट के हिसाब से सबसे बेस्ट ऑप्शन रहते हैं। ठंड में नहाने से लेकर कपड़े धोने और बर्तन धोने तक के लिए सबसे ज्यादा जरूरत गर्म पानी की पड़ती है। ऐसे में अगर आप भी अपने बाथरूम या फिर किचन के लिए बढ़िया वॉटर हीटर लगवाना चाहते हैं, तो इस इंस्टेंट वॉटर हीटर को लगवा सकते हैं। यह वॉटर हीटर कॉम्पैक्ट साइज के होते हैं, जो 3 और 5 लीटर की कैपेसिटी में आते हैं।इनमें सेफ्टी के कई फीचर्स दिए होते हैं, जिसकी वजह से लोग इनकी डिमांड भी काफी ज्यादा करते हैं। यह वॉटर हीटर बिजली की बचत करते हुए पानी को कुछ ही सेकंड में गर्म कर सकते हैं। Amazon Sale में इन्हें खरीदने पर आप 40% तक का डिस्काउंट भी पा सकते हैं।

यह एडवांस्ड मल्टीलेयर्ड सेफ्टी के साथ मिल रहा टॉप क्वालिटी का V-Guard Zio Instant Geyser है। इस इंस्टेंट गीजर में 5 लीटर की टैंक कैपेसिटी मिलती है। यह वॉटर हीटर मजबूत स्टेनलेस स्टील टैंक के साथ आता है, जो लंबे समय तक चलेगा। स्टाइलिश डिजाइन वाला यह इंस्टेंट वॉटर गीजर बिजली बचाने में भी एक्सपर्ट है। इसे खरीदने पर आपको 2 साल की कंप्लीट प्रोडक्ट वारंटी मिलेगी। वहीं इसके टैंक पर 5 साल की लंबी वारंटी दी जाएगी।

यह रस्‍टप्रूफ बॉडी में आ रहा इंस्टेंट वॉटर गीजर है, जिसमें पावरफुल कॉपर का हीटिंग एलिमेंट दिया है। व्हाइट कलर के इस वॉटर हीटर में चार लेवल की सेफ्टी मिलेगी और यह एलईडी इंडिकेटर के साथ आता है। शॉकप्रूफ डिजाइन वाले इस वॉटर हीटर में 3000 वाट की पावर क्षमता मिलती है। इसे आप अमेजन से 2,749 रुपये की सबसे कम कीमत में खरीद सकते हैं। यह Crompton Instant Water Heater आपके किचन बाथरूम दोनों ही जगह पर लगाया जा सकता है।

यह एलिगेंट डिजाइन और रस्ट प्रूफ बॉडी वाला इंस्टेंट वॉटर हीटर है, जिसमें 3 लीटर की टैंक क्षमता मिल रही है। यह A.O. Smith Instant Water Heater 5 लेवल की सेफ्टी शील्ड के साथ आएगा और इसमें ऑटो स्विच ऑन या ऑफ की सुविधा भी दी गई है। कॉम्पैक्ट डिजाइन वाला यह वॉटर हीटर ऊंची से ऊंची बिल्डिंग के लिए भी सूटेबल रहेगा। इस वॉटर हीटर को आप 39% के हैवी डिस्काउंट पर खरीद सकते हैं।