रानियां में नगर पालिका का चुनाव चल रहा है, ऐसे में यहां रणजीत चौटाला समर्थित उम्मीदवार दीपक गाबा के समर्थन में जेजेपी और बीजेपी के नेताओं ने यहां समर्थन का ऐलान किया, बीजेपी के नेता जगदीश चोपड़ा और जेजेपी के पूर्व विधायक कृष्ण कम्बोज मौजूद रहे, लेकिन भाजपा से चुनाव लड़ने वाले पूर्व विधायक रामचंद कम्बोज नदारद रहे, हालाकिं इसकी वजह तो सामने नहीं आयी है, देखिये ये रिपोर्ट प्रमोद कुमार के साथ वीडियो जर्नलिस्ट चरण सिंह
BJP-JJP ने ऐसे किया रानियां में समर्थन का ऐलान, EX MLA रामचंद कम्बोज रहे नदारद!
Parmod Kumar
 
  
 




















































