ऐसे होता है किन्नू वैक्स, बागवानी किसानों की बदलेगी दशा, सैकड़ों लोगों को रोजगार!

Parmod Kumar

0
262
हरियाणा के सिरसा जिले के गांव खारी सुरेरां में 190 किसानों के ग्रुप ने सरकार की मदद से तैयार किया किन्नू प्रोसेसिंग प्लांट, एडवांस टेक्नोलोजी से काम करता है, ऑनलाइन होती है किन्नू की छंटाई, पैकिंग का पूरा प्रोसेस समझिये, ऐलनाबाद क्षेत्र के हजारों एकड़ किन्नू के बाग के किसानों में मिलेंगे अच्छे रेट, पिछले साल विदेश में भी पहुंचाए किन्नू, सड़कनामा की टीम ने मौके पर जाकर प्रगतिशील किसानों से बातचीत की है, हर साल मिलता है सैकड़ों युवाओं को रोजगार, देखिये ये रिपोर्ट प्रमोद कुमार के साथ वीडियो जर्नलिस्ट चरण सिंह