पंजाब में बना ये भारत का सबसे अलग ट्रेक्टर, जानें खासियत !

parmod kumar

0
322

खेती के लिए ट्रैक्टर सबसे जरूरी होता है और आज के समय में ट्रैक्टर के बिना खेती असंभव है। एक और जहाँ बहुत से किसान ट्रैक्टर को सिर्फ खेती के लिए इस्तेमाल करते हैं, वहीँ कई किसान ऐसे भी हैं जिनका शौंक ट्रैक्टर को मोडिफाई करवाना होता है। आज हम आपको एक ऐसा ही मोडिफाइड ट्रैक्टर दिखाने जा रहे हैं जिसे भारत का सबसे सुंदर ट्रैक्टर भी कहा जा सकता है।

 

आपको बता दें की johndeer 5050d ट्रैक्टर को मोडफाई करके यह ख़ास ट्रैक्टर तैयार किया गया है और इसे एक अलग नाम भी दिया गया है। इस ट्रैक्टर को इसके मालिक की और से OGRE का नाम दिया गया है जिसका अर्थ होता है दानव। क्योकि ये देखने में बिलकुल अलग है और इसकी लुक देखकर हर कोई हैरान रह जाता है।

 

अक्सर कहा जाता है कि शौंक का कोई मूल्य नहीं होता और पंजाबी शौंक पूरे करने के लिए जाने जाते हैं। इसी तरह इस ट्रैक्टर को भी इसके मालिक ने शौंक से तैयार करवाया गया है इसे एक अलग लुक और अलग नाम भी दिया गया है। हर कोई इस ट्रैक्टर को देखकर हैरान रह जाता है और से देखकर कोई यह नहीं कह सकता कि इसे भारत में तैयार किया गया है ।