किसान भाइयों आज हम फसल कटाई की एक अनोखी और काफी सस्ती मशीन के बारे में बताने वाले हैं। इस मशीन से आप सोयाबीन, धान, गेहूं के साथ साथ सभी फसल काट सकते हैं। इस मशीन का नाम ब्रश कटर है। आम तौर पे किसान भाइयों के एक बीघा फसल की कटाई के लिए ढाई से तीन हज़ार रूपये खर्च करने पड़ते हैं। लेकिन इस मशीन से एक बीघा फसल कटाई के लिए ज्यादा से ज्यादा 80 से 100 रूपये का खर्च आएगा। कम्पनी इस मशीन की एक साल की गारंटी और वारंटी भी देगी और आप इस मशीन को घर बैठे भी मंगवा सकते हैं, कंपनी द्वारा इसकी होम डिलीवरी दी जाती है। इस मशीन का वज़न बहुत कम है जिस्सके चलते इसे चलाने में काफी आसानी होती है। इस मशीन को एक आदमी एक बार पेट्रोल डाल के लगातार 2 घंटे तक चला सकता है और दो घंटे में सिर्फ एक लीटर पेट्रोल लगेगा। एक किसान इस मशीन से एक दिन में करीब 6 से 7 बीघा फसल काट सकता है। किसान भाई इस मशीन को सिर्फ 16000 रूपये में खरीद सकते हैं और अगर कोई किसान भाई इसे 2 स्ट्रोक इंजन में खरीदना चाहता है तो वो उसे कम कीमत में मिल जाएगी। एक साल के अंदर अगर मशीन में कोई भी दिक्कत आती है तो कम्पनी आपको बिलकुल फ्री में ठीक करके देगी।
ये है फसलें काटने वाली सबसे सस्ती मशीन
Parmod Kumar