दोस्तों आप ने बहुत सारी चारा मशीन देखी होंगी लेकिन आज हम एक ऐसी चारा मशीन के बारे मैं बताने जा रहे है जो कि भारत की सबसे सुरक्षित चारा मशीन है। ये दुनिया की पहली ऐसी चारा मशीन है जिसमें कभी भी किसी का हाथ नहीं कट सकता। इसे भारत में बनाया गया है और ये सबसे सुरक्षित चारा मशीन है।
ये मैन्युअल यानि हाथ से चलने वाली चाफ कटर मशीन है। अक्सर किसानों को चारा काटते समय हाथ कटने का डर रहता है और कई बार किसानों का हाथ कट भी जाता है। लेकिन इस मशीन को एक खास तरीके से डिज़ाइन किया गया है और कभी भी इसमें किसान का हाथ नहीं कटेगा।
इस मशीन में दोनों ब्लेड्स के ऊपर ब्लेड गार्ड्स लगाए गए हैं और साथ ही इसमें एक लॉक भी दिया गया है। यानि जब आप इस मशीन को इस्तेमाल नहीं कर रहे तब आप इसे लॉक लगा सकते हैं ताकि अगर बच्चे इस मशीन को छेड़ने लगें तो उनको चोट लगने का कोई खतरा नहीं रहेगा।
इस मशीन में चारा लगाने वाली साइड एक सेंसर लगाया गया है जो कि आपका हाथ आगे जाते ही एक साइरन बजाएगा और आपको आपका हाथ खतरे वाली जगह तक नहीं जाने देगा। साथ ही इसमें निचे एक ब्रेक सिस्टम भी दिया गया है जिससे आप इसे रोक सकते हैं।
















































