ये कोई IIT-NIT नहीं…फिर भी इस कॉलेज में मिला 1 करोड़ से ज्यादा का प्लेसमेंट, JEE मेंस वाले देख लें रिकॉर्ड

parmodkumar

0
5

BTech placement of IIIT Surat: हर इंजीनियरिंग इंस्टीट्यूट का सपना होता है कि काॅलेज से निकलते हैं हाई सैलरी पैकेज वाली जाॅब मिले। इसके लिए कैंडिडेट्स हर साल टाॅप काॅलेजों में एडमिशन के लिए तैयारी करते हैं। JEE मेन और जेईई एडवांस्ड परीक्षाओं की तैयारी करने वाले स्टूडेंट्स अक्सर टाॅप काॅलेजों के प्लेसमेंट्स आंकड़े और टाॅप रिक्रूटर्स के आधार पर एडमिशन का सोचते हैं। इसलिए इस आर्टिकल में आज ऐसे काॅलेज के बारे में जानेंगे, जिसके प्लेसमेंट में हाईएस्ट सैलरी पैकेज 1 करोड़ से ज्यादा का रहा है। यह कोई IIT और NIT नहीं बल्कि सूरत का IIIT है। जेईई मेंस वाले स्टूडेंट्स को इस काॅलेज के प्लेसमेंट रिकाॅर्ड देख लेना चाहिए, जिससे उन्हें एडमिशन के दौरान आसान होगी।

IIIT सूरत के बारे में
इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ इन्फाॅर्मेशन टेक्नोलाॅजी गुजरात के सूरत में प्रसिद्ध इंस्टीट्यूट है। यह टेक्नोलाॅजी और इंजीनियरिंग की पढ़ाई के लिए जाना जाता है। इस बार काॅलेज के प्लेसमेंट आंकड़ों ने अन्य टाॅप इंस्टीट्यूट्स IITs-NITs को टक्कर दी है। यहां हर साल कई बड़ी कंपनियां कैंपस में आकर स्टूडेंट्स को जाॅब ऑफर करती हैं।

CSE ब्रांच में हाईएस्ट पैकेज 1.20 करोड़ सालाना
iiitsurat.ac.inके अनुसार, इस कॉलेज में 2024-2025 प्लेसमेंट आंकड़ों में बीटेक के कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग (CSE) डिपार्टमेंट में हाईएस्ट सैलरी पैकेज 1.20 करोड़ सालाना रहा है। इस डिपार्टमेंट में ऐवरेज पैकेज 16.40 लाख सालाना गया। यहां कुल 67 स्टूडेंट्स में से 65 रजिस्टर्ड थे और 51 स्टूडेंट्स को जाॅब ऑफर हुईं थी।

ECE ब्रांच में इतना है हाईएस्ट पैकेज
इंस्टीट्यूट में बीटेक की ब्रांच इलेक्ट्राॅनिक्स एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग (ECE) में हाईएस्ट सैलरी पैकेज 40 लाख सालाना का रहा है। ऐवरेज सैलरी पैकेज 14.37 लाख सालाना और मीडियम सैलरी पैकेज 11 लाख सालाना का रहा है। इस डिपार्टमेंट से कुल 61 स्टूडेंट्स में 56 रजिस्ट्रर्ड थे और इनमें से 34 को जाॅब ऑफर हुई थीं।

इन टाॅप कंपनियों ने स्टूडेंट्स को दीं जाॅब्स
संस्थान में हर साल कई टाॅप कंपनियां कैंपस प्लेसमेंट शामिल होती हैं। 2025 बैच के लिए संस्थान के टाॅप रिक्रूटर्स में Amazon, Morgan Stanley, Motive, PayPal और Meesho आदि टाॅप कंपनियों का नाम शामिल है।
JEE के बाद मिलता है एडमिशन
आईआईआईटी सूरत में बीटेक के लिए एडमिशन के लिए JEE मेन परीक्षा पास करना जरूरी है। कैंडिडेट्स को JEE मेन में रजिस्ट्रेशन करके परीक्षा देनी होती है और रिजल्ट के बाद स्कोर के आधार पर JoSAA काउंसलिंग में शामिल होना होता है। इसके बाद CSE, ECE, AI या अन्य ब्रांच में ऑप्शन सेलेक्ट करना होता है। स्टूडेंट्स अधिक जानकारी संस्थान की ऑफिशियल वेबसाइट से भी कर सकते हैं।