सिर्फ 7 घंटे में एक एकड़ धान की रोपाई करेगी ये कमल मशीन, जानें कीमत

Parmod Kumar

0
217

छोटे और कम ज़मीन वाले किसान बड़े और महंगे खेती यंत्र नहीं खरीद सकते हैं। लेकिनं आज के समय में बहुत सी ऐसी आधुनिक तकनीक की सस्ती मशीनें आ चुकी हैं जिससे छोटे किसान बहुत कम खर्च में भी अपना काम आसानी से कर सकते हैं। किसान भाइयों आज हम आपको एक ऐसी मशीन के बारे में जानकारी देने वाले हैं जिसे खासकर छोटे किसानों के लिए बनाया गया है और ये बहुत कम खर्च में किसानों का काम आसान करेगी। जैसे कि आप जानते हैं कि सभी किसान इस समय गेहूं की कटाई और फसल को मंडी तक लेजाने में लगे हुए हैं। गेहूं की फसल के निपटारे के बाद किसानों के सामने धान की खेती की तयारी करने का काम होता है और किसान चाहते हैं कि वो कम खर्च और कम समय में धान की रोपाई का काम कर सकें। धान की जीरी की रोपाई के लिए एक ऐसी सस्ती और बढ़िया मशीन तैयार की है जो की एक एकड़ की रोपाई सिर्फ 7 घंटे में कर देगी। धान की रोपाई का काम हाथ से करवाने में किसानों का खर्चा भी बहुत ज्यादा होता है और इस काम में समय भी काफी ज्यादा लगता है। लेकिन ये मशीन इस काम को बहुत सस्ता और आसान बना देगी। इस मशीन को पैडी प्लांटर का नाम दिया गया है और इसको मैन्युअली यानि हाथ से चलाया जा सकता है और इसे चलाने के लिए डीज़ल की जरूरत भी नहीं पड़ेगी। इस मशीन की कीमत सिर्फ 28 हज़ार रुपए है और किसान इसे पुरे भारत में कहीं पर भी मंगवा सकते हैं।