हमारे देश के बहुत से किसान आज के समय में पारम्परिक खेती में ज्यादा कमाई ना होने के कारण चिंतित रहते हैं और पारम्परिक खेती का कोई बदल ढूंढ रहे हैं। किसान भाई चाहते हैं कि उन्हें कोई ऐसी फसल के बारे में जानकारी मिले जिससे वो कम से कम इन्वेस्टमेंट में ज्यादा से ज्यादा कमाई कर सकें। अगर आप भी पारम्परिक खेती का कोई बदल ढूंढ रहे हैं तो आज हम आपको बहुत ही मुनाफे वाली खेती के बारे में जानकारी देने वाले हैं। हम आपको खेती के एक ऐसे मॉडल के बारे में जानकारी देंगे जिसमें किसान एक एकड़ से ही हर रोज़ कम से कम 5000 रुपए की कमाई कर सकते हैं। आज तक आपने ऐसा खेती मॉडल ना तो कहीं पर देखा होगा और ना ही सुना होगा। आपको बता दें कि इस किसान ने लगभग आधा एकड़ ज़मीन में फूल गोभी की फसल लगाई है और लगभग 50 से 60 दिन के अंदर ये फसल बिकने के लिए तैयार हो जाएगी। यानि कि ये फसल सितंबर से अक्टूबर में मंडी में जाएगी और उस समय गोभी के भाव 50 रुपए से ऊपर होते हैं। यानि किसानो को बहुत अच्छी आमदनी होगी। इसी तरह बाकि के आधा एकड़ में ये किसान टमाटर और हरी मिर्च की खेती कर रहा है। सिर्फ 50 दिन में ये तीनों फसले मंडी में बेचने के लिए तैयार हो जाएंगी और उस समय इन फसलों के भाव काफी अच्छे मिलते हैं।