भारत में इलेक्ट्रिक टू व्हीलर सेक्टर के विस्तार और भविष्य को देखते हुए तमाम कंपनियों ने इस सेगमेंट में अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च करने शुरु कर दिए हैं जिसमें नया नाम जुड़ गया है एलीसियम ऑटोमोटिव्स का जो कि संयुक्त अरब अमीरात के META4 ग्रुप का हिस्सा है। कंपनी ने अपने तीन नए इलेक्ट्रिक स्कूटर को भारतीय बाजार में पेश किया है जिसमें पहला Eveium Cosmo, दूसरा Eveium Comet और तीसरा स्कूटर EVeium Czar है। कंपनी ने इन इलेक्ट्रिक स्कूटर की शुरुआती कीमत 1.44 लाख रुपये तय की है जो इनके टॉप वेरिएंट में जाने पर 2.14 लाख रुपये हो जाती है। कंपनी इन तीनों इलेक्ट्रिक स्कूटर की प्री बुकिंग को 8 अगस्त से शुरु करेगी जिसमें ग्राहक कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर इसे बुक कर सकते हैं। कंपनी ने इन तीनों स्कूटर की प्री बुकिंग के लिए 999 रुपये का टोकन अमाउंट तय किया है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में कंपनी ने 2.16 kWh क्षमता वाला बैटरी पैक लगाया है। कंपनी का दावा है कि ये स्कूटर एक बार फुल चार्ज होने के बाद 80 किलोमीटर की रेंज देगा। इस रेंज के साथ 65 किलोमीटर प्रति घंटा की टॉप स्पीड का भी दावा किया गया है। कंपनी ने इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को छह कलर थीम के साथ पेश किया है जिसमें ब्लू, ग्रे, ब्राइट ब्लैक, चैरी रेड, लेमन येलो और व्हाइट कलर शामिल हैं। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की शुरुआती कीमत 1.44 लाख रुपये है। कंपनी इन तीनों इलेक्ट्रिक स्कूटर की प्री बुकिंग को 8 अगस्त से शुरु करेगी जिसमें ग्राहक कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर इसे बुक कर सकते हैं। कंपनी ने इन तीनों स्कूटर की प्री बुकिंग के लिए 999 रुपये का टोकन अमाउंट तय किया है।