एचडीएफसी बैंक 7 अगस्त को शाम 6 बजे से 8 अगस्त की रात 10 बजे तक बैंक की ये सर्विस 28 घंटे के लिए बंद रहेगी।

Parmod Kumar

0
902

अगर आप भी देश के सबसे बड़े प्राइवेट बैंक एचडीएफसी बैंक के ग्राहक हैं तो यह खबर आपके लिए महत्वपूर्ण है. HDFC बैंक अपने ग्राहकों को ई मेल के जरिए जानकारी मुहैया करा रही है कि 7 अगस्त को शाम 6 बजे से 8 अगस्त की रात 10 बजे तक बैंक की ये सर्विस 28 घंटे के लिए बंद रहेगी. ग्राहकों को नेट बैंकिंग और मोबाइल बैंकिंग पर ये सर्विसेज नहीं मिल पाएंगी. इस दौरान अगर कोई ग्राहक इन सेवाओं का लाभ उठाना चाहता है तो वो नहीं मिल पाएगा. बैंक ने इसके लिए खेद जताया है.

एचडीएफसी बैंक के साथ बैंकिंग के लिए धन्यवाद. हम आशा करते हैं कि आप और आपके प्रियजन सुरक्षित हैं. आपको बिना रुकावट सर्वश्रेष्ठ डिजिटल बैंकिंग अनुभव प्रदान करने के हमारे निरंतर प्रयास कर रहे हैं और इसी क्रम में हम शेड्यूल मेंटेनेंस से गुजर रहे हैं. इस गतिविधि के दौरान, एचडीएफसी बैंक नेटबैंकिंग और मोबाइलबैंकिंग ऐप पर ये ट्रांजैक्शन नहीं कर पाएंगे-

>> बैंक ने बताया कि ग्राहक 7 अगस्त 2021 को शाम 6 बजे से 8 अगस्त 2021 को रात 10 बजे तक मोबाइल या नेट बैंकिंग पर अपने क्रेडिट कार्ड स्टेटमेंट को डाउनलोड या देख नहीं पाएंगे.

>> वहीं, 11 अगस्त 2021 की रात 12.30 बजे से सुबह 6.30 तक ग्राहक डेबिट और क्रेडिट कार्ड से संबंधित सर्विसेज का लाभ नहीं उठा पाएंगे.

Hdfc Bank2

जून तिमाही में प्रॉफिट में आया 14.36 फीसदी का उछाल

जून तिमाही में HDFC बैंक का कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट में सालाना आधार पर 14.36 फीसदी की तेजी दर्ज की गई और यह 7922 करोड़ रुपए रहा. बैंक को एक साल पहले अप्रैल-जून तिमाही में 6,927.24 करोड़ रुपए का कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट हुआ था.

अप्रैल-जून की तिमाही में बैंक की कुल आय (Bank total income) एक साल पहले के 34,453 करोड़ रुपए की तुलना में बढ़कर 36,771 करोड़ रुपए हो गई. इस साल 30 जून, 2021 को समाप्त हुई तिमाही में बैंक का ग्रॉस एनपीए (NPA) अनुपात बढ़कर 1.47 फीसदी हो गया, जो एक साल पहले इसी अवधि में 1.36 फीसदी और मार्च तिमाही में 1.32 फीसदी था.

अब बिना डेबिट कार्ड ही एटीएम से निकाल सकते हैं कैश

एचडीएफसी बैंक के ग्राहक हैं तो अब बिना डेबिट कार्ड के ही एटीएम से कैश निकाल सकते हैं. एचडीएफसी बैंक ने खुद इस नई सुविधा के बारे में जानकारी दी है. बैंक ने इस बारे में ट्वीट भी किया है. बैंक ने अपने ट्वीट में लिखा, ‘एटीएम कार्ड भूल गए? चिंता मत कीजिए. एचडीएफसी बैंक कार्डलेस कैश अब #DigitallyYours है, जिसमें 24X7 आपको एचडीएफसी बैंक से कैश निकालने की सुविधा मिलती है. बिना एटीएम/डेबिट कार्ड के ही तुंरत बेहद सुरक्षित तरीके से कैश निकाल सकते हैं.’ इस फीचर के तहत कोई भी व्‍यक्ति केवल मोबाइल नंबर की मदद से ही कैश ट्रांसफर कर सकता है और नेट बैंकिंग के लिए आसानी से नये बेनिफिशियरी को जोड़ या हटाया सकता है.