गिरते बाजार में यह शेयर बन गया रॉकेट, एक ही दिन में दिया 20% रिटर्न, एक लाख के बना दिए…!

parmodkumar

0
23

शेयर मार्केट में सोमवार को जबरदस्त गिरावट देखने को मिली। दोपहर दो बजे तक सेंसेक्स में 1100 अंक से ज्यादा की गिरावट आ चुकी थी। सुबह शुरुआती एक घंटे में ही यह करीब 700 अंकों तक गिर गया था। वहीं दूसरी ओर सोमवार को कुछ ऐसे भी शेयर रहे जिन्होंने निवेशकों की झोली भर दी।

नई दिल्ली: सोमवार को शेयर मार्केट में जबरदस्त गिरावट आई। सेंसेक्स 1000 अंक से ज्यादा गिर गया। वहीं निफ्टी में भी 300 अंकों से ज्यादा की गिरावट आई। इस गिरते मार्केट में कई शेयर ऐसे भी रहे जिन्होंने निवेशकों को जबरदस्त फायदा पहुंचाया। इन शेयरों ने 5 फीसदी से ज्यादा रिटर्न दिया। वहीं कुछ शेयर ऐसे भी रहे जिनका एक दिन का रिटर्न 10 फीसदी या इससे ज्यादा रहा। इन सबसे बीच एक शेयर ने निवेशकों को एक दिन में छप्परफाड़ रिटर्न दिया है।

इस शेयर का नाम SOFCOM Systems Ltd है। इसने सोमवार को निवेशकों को 20 फीसदी रिटर्न दिया। इस रिटर्न के साथ इसका शेयर 55.53 रुपये पर आ गया। अगर आपने इस कंपनी में एक लाख रुपये होते तो आज इनकी वैल्यू 1.20 लाख रुपये हो चुकी होती। यानी आपको एक ही दिन में एक लाख पर 20 हजार रुपये का फायदा हो चुका होता।

कितना है कंपनी का मार्केट कैप?

कंपनी का मार्केट कैप 19.88 करोड़ रुपये है। बात अगर इसके शेयर की करें तो इसका 52 हफ्ते का हाई करीब 70 रुपये है। वहीं ऑल टाइम हाई 100 रुपये से कुछ ज्यादा है। यह साल 2022 में दिसंबर के शुरुआती हफ्ते मे था। इसके बाद शेयर में गिरावट दर्ज की गई। मई 2023 के बाद इसमें कुछ तेजी देखने को मिली। हालांकि बाद में उतार-चढ़ाव जारी रहा।

इन शेयरों ने दिया 10 फीसदी से ज्यादा रिटर्न

शेयर मार्केट में ऐसे भी शेयर रहे जिन्होंने सोमवार को 10 फीसदी या इससे ज्यादा रिटर्न दिया। इनमें बजाज स्टील का शेयर भी शामिल है। इसने सोमवार को करीब 17 फीसदी रिटर्न दिया। वहीं इसके बाद Tera Software Ltd कंपनी के शेयर में जबरदस्त तेजी देखने को मिली। सोमवार को इसका शेयर करीब 12 फीसदी उछल गया। इस तेजी के साथ इसके शेयर की कीमत 90 रुपये पार कर गई।