405 फीसदी की मंथली ग्रोथ के साथ मारुति की इस एसयूवी ने दिखाया दम !

parmod kumar

0
52

मारुति सुजुकी के लिए जुलाई 2024 काफी उतार-चढ़ाव वाला रहा, जहां इसकी कुछ कारों की बिक्री में सालाना रूप से तो कुछ कारों की सेल में मासिक रूप से बढ़ोतरी देखने को मिली। सबसे दिलचस्प आंकड़े जिम्नी के आए हैं, जहां इस एसयूवी की बिक्री में जून के मुकाबले जुलाई में 405 फीसदी की मंथली बढ़ोतरी देखने को मिली है और इसे 2429 लोगों ने खरीदा, वहीं बलेनो की बिक्री में 39 फीसदी की मासिक गिरावट आई है।

 

मारुति सुजुकी की नंबर 1 कार स्विफ्ट की बीते जुलाई में 16,854 यूनिट बिकी। स्विफ्ट की बिक्री में 2.63 पर्सेंट की मासिक तेजी देखने को मिली है।