इस बार हंसाएगी कम और डराएगी ज्यादा भूल भूलैया 3, इंदौर पहुंचे कार्तिक आर्यन ने पर्सनल लाइफ भी की शेयर !

parmodkumar

0
13

इस साल दिवाली के मौके पर सिनेमाघरों में दो जोरदार फिल्में रिलीज होने जा रही हैं। हॉरर-कॉमेडी फिल्म भूल भूलैया 3 के स्टार कार्तिक आर्यन मूवी के प्रमोशन के लिए इंदौर पहुंचे। वहां मीडिया के साथ हुई चर्चा में उन्होंने फिल्म के अलावा अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल बातें शेयर कीं। पढ़िए उन्होंने क्या कुछ बताया…

एक नवंबर को रिलीज होने वाली फिल्म भूल भूलैया 3 के प्रमोशन के लिए बालीवुड अभिनेता कार्तिक आर्यन इंदौर पहुंचे। यहां उन्होंने मीडिया से बातचीत में फिल्म और करियर से जुड़ी कई बातें साझा कीं।

कार्तिक ने बताया कि इस बार फिल्म में हॉरर सीन ज्यादा रखे गए हैं, जबकि कॉमेडी का हिस्सा कम रहेगा। इस दौरान उन्होंने फिल्म के लिए वजन बढ़ाने जैसी अफवाहों का भी खंडन किया। फिल्म में माधुरी दीक्षित और तब्बू के साथ काम करने पर उन्होंने कहा कि उनके साथ काम करना बेहतर था।

कार्तिक आर्यन ने कहा कि मैंने नहीं सोचा था कि इतनी जल्दी दोनों के साथ काम करने का मौका मिलेगा। फिल्म में विद्या बालन, तृप्ति डिमरी का भी रोल है। फिल्म की आधिकारिक घोषणा मार्च 2023 में की गई थी।

अक्षय से तुलना करने को लेकर बचते हैं

भूल-भूलैया मूवी को लेकर अभिनेता अक्षय कुमार से तुलना करने पर कार्तिक ने कहा कि यह तुलना नहीं कर सकते। वे हमेशा इससे बचते हैं। भूल भूलैया 3 और सिंघम 3 के साथ रिलीज होने के सवाल पर उन्होंने कहा कि मैं चाहता हूं दोनों की फिल्में चलें।

हम पहले ही फिल्म रिलीज करने की तारीख अनाउंस कर चुके थे। दीपावली पर 1 नवंबर 2024 को दोनों फिल्में एक साथ सिनेमाघरों में रिलीज होंगी। दो फिल्में एक साथ रिलीज होना कोई नई बात नहीं है। भूत-प्रेत में विश्वास से जुड़े सवाल पर उन्होंने कहा कि एनर्जी पर मैं विश्वास करता हूं।

बताते चलें कि भूल भुलैया 3 निर्देशन अनीस बज्मी ने किया है। इसकी कहानी आकाश कौशिक ने लिखी है और टी-सीरीज फिल्म्स और सिने 1 स्टूडियो ने इस फिल्म को बनाया है। यह 2007 में आई भूल भुलैया के बाद इसी नाम की फ्रैंचाइजी की तीसरी किस्त है।

पर्सनल लाइफ के बारे में भी की बातें

कार्तिक ने बताया कि उनके माता-पिता ने हमेशा पढ़ाई पर फोकस किया है। वे चाहते थे कि यदि मैं एक्टर भी बनूं, तो भी अपनी पढ़ाई पूरी करूं। इसके लिए इस प्रोफेशन में आने के बाद भी मैंने अपनी पढ़ाई जारी रखी। करियर के शुरुआती समय में काफी दिक्कतें आईं।

कार्तिक ने बताया कि पहली फिल्म मिलने में काफी समय लगा। इसके लिए काफी मेहनत भी करनी पड़ी।हालांकि, यहां चीजें प्लेट पर सजी नहीं मिलती हैं। कुछ भी पाने के लिए बहुत प्रयास करना पड़ता है। उन्होंने कहा कि गर्व है कि मुझे किसी की सिफारिश पर फिल्में नहीं मिली हैं।