इस बार हो सकते हैं महंगे, भारत में क्या होने वाली है कीमत,iPhone 17 सीरीज की प्राइस लीक

parmodkumar

0
74

Apple iPhone 17 Series Price: ऐपल अगले महीने यानी सितंबर की 9 तारीख को आईफोन 17 सीरीज को लांच करने जा रहा है। चार नए मॉडल्स आईफोन 17, आईफोन 17 एयर, आईफोन 17 प्रो और आईफोन 17 प्रो मैक्स पेश किए जाएंगे। सारे मॉडल्स में पिछले मॉडल्स की तुलना में बड़े अपग्रेड आएंगे। हालांकि, लीक हुई जानकारी में ये बात सामने आई है कि नए लॉन्च होने वाले आईफोन की कीमतों में बढ़ोतरी हो सकती है। चलिए, जान लेते हैं कि नई आईफोन 17 सीरीज की भारत में कितनी कीमत हो सकती है?

iPhone 17 की कीमत भारत में कितनी होगी? ( iPhone 17 price in India )

लीक जानकारी के अनुसार, इस बार आईफोन 17 सीरीज की कीमतों में $50 यानी 5,288 रुपये की बढ़ोतरी हो सकती है। आमतौर पर ऐपल अपने स्टैंडर्ड मॉडल्स की कीमत $799 या भारत में ₹79,990 रखता है। लेकिन इस बार आईफोन 17 की कीमत 128GB वैरिएंट के लिए $849 यानी करीब ₹84,990 हो सकती है। यह पिछले मॉडल्स से जरा-सा महंगा है।

iPhone 17 Pro और Pro Max कीमत क्या हो सकती है? ( iPhone 17 Pro and Pro Max price in India )

iPhone 17 Pro और Pro Max मॉडल्स की कीमतों में भी वृद्धि देखी जा सकती है। iPhone 17 Pro की कीमत $1,049 यानी लगभग ₹1,24,990 हो सकती है, जो पिछले आईफोन 16 प्रो की $999 की कीमत से ज्यादा है। यह कीमत 256GB स्टोरेज वैरिएंट के लिए हो सकती है। iPhone 17 Pro Max की कीमत $1,249 यानी भारत में करीब ₹1,64,000 तक जा सकती है। यह कीमत पिछले मॉडल की ₹1,44,990 की कीमत से काफी ज्यादा है।

आधिकारिक प्राइस का इंतजार है

iPhone 17 सीरीज के फोन की बढ़ी हुई कीमतें लीक जानकारी के अनुसार सामने आई हैं, इसकी आधिकारिक प्राइस अभी सामने नहीं आई है। सही कीमत जानने के लिए 9 सितंबर के लॉन्च इवेंट का इंतजार करना बेहतर होगा। यदि आप प्री-ऑर्डर की योजना बना रहे हैं, तो आधिकारिक ऐलान के बाद ही फैसला लें। ऐपल अपनी नई iPhone 17 सीरीज को 9 सितंबर, 2025 को ‘Awe Dropping’ इवेंट में लॉन्च किया जाएगा। लॉन्च का टाइम रात 10:30 बजे (IST) है और इसे Apple.com, Apple TV और YouTube पर लाइव देख सकते हैं।

ये अपडेट्स देखने को मिल सकते हैं

ऐसा माना जा रहा है कि iPhone 17 सीरीज में कई बड़े अपग्रेड्स हो सकते हैं। नए मॉडल्स में पहले के मुकाबले बेहतर प्रोसेसर, एडवांस कैमरा सिस्टम और नई डिजाइन आने वाली है। लोगों में सबसे अधिक उत्साह iPhone 17 Air के मॉडल का है, जो हल्का और पतला डिजाइन है। इसके अलावा, प्रो मॉडल्स में ज्यादा स्टोरेज और बेहतर परफॉर्मेंस की उम्मीद है। मुमिकन है कि इन्हीं अपग्रेड्स के कारण कीमत में बढ़ोतरी हो।