देश के 75वें स्वतंत्रता दिवस पर भारतीय सेना के प्रयासों से गुलमर्ग में 100 फीट लंबा राष्ट्रीय ध्वज लहराएगा. केंद्र शासित प्रदेश में यह झंडा सबसे ऊंचा होगा. जम्मू-कश्मीर सरकार ने श्रीनगर के ऐतिहासिक हरि पर्वत किले पर 100 फीट लंबा तिरंगा लगाने का फैसला किया है.
सोमवार को जारी एक आधिकारिक अधिसूचना के मुताबिक, कश्मीर के डिविजनल कमिश्नर ने सभी प्रतिभागियों का स्वागत करते हुए कहा कि पिछले कुछ महीनों से सभी उपायुक्तों और एचओडी को भारत के फ्लैग कोड ऑफ इंडिया 2002 के अनुसार, कड़ाई से नेशनल फ्लैग फहराने का निर्देश दिया गया है. अधिकारियों से इसका भी ध्यान रखने को कहा गया है कि फ्लैग कोड ऑफ इंडिया का उल्लंघन न हो.
कोह-ए-मारन के नाम से भी जाना जाता है हरि पर्वत
हरि पर्वत को कोह-ए-मारन के नाम से भी जाना जाता है, जो केंद्र शासित प्रदेश के श्रीनगर में डल झील के पश्चिम में स्थित है. जिला प्रशासन के मुताबिक, इस किले का निर्माण 18वीं शताब्दी में अफगान गवर्नर अट्टा मोहम्मद खान ने करवाया था. बाद में 1590 में बादशाह अकबर द्वारा एक लंबी दीवार का निर्माण कराया गया. सभी धर्मों की प्रशंसनीय संरचनाओं से घिरे इस किले से डल झील बहुत शानदार नजर आती है.
आजादी का अमृत महोत्सव भारत की आजादी के 75 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में पूरे देश में मनाया जा रहा है. इस उत्सव में लोगों की भागीदारी को सुनिश्चित करने के लिए कई कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं. इस बीच, स्वतंत्रता दिवस मनाने के लिए केंद्रीय संस्कृति मंत्रालय द्वारा राष्ट्रगान से जुड़ी एक ऐसी अनूठी पहल की गई है.
संस्कृति मंत्रालय ने नागरिकों को राष्ट्रगान गाने और वेबसाइट www.RASHTRAGAAN.IN पर अपनी वीडियो अपलोड करने के लिए आमंत्रित किया है. राष्ट्रगान वाली सभी वीडियोज को कंपाइल करके 15 अगस्त 2021 को लाइव दिखाया जाएगा. इस पहल की घोषणा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 25 जुलाई को अपने कार्यक्रम ‘मन की बात’ में ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ के एक भाग के रूप में की थी.