समय के साथ लोगों के एंटरटेनमेंट का तरीका बदलते जा रहा है। आज कल लोग फिल्मों के बजाय वेब सीरीज को देखना ज्यादा पसंद करते हैं। अगर आप भी वेब सीरीज के दिवाने हैं तो आज हम आपको आने वाली धमाकेदार वेब सीरीज की लिस्ट लेकर आए हैं। अब लोग घर बैठे ही तरह-तरह की फिल्मों और सीरीज का आनंद ले सकते हैं। इस साल कई शानदार वेब सीरीज ओटीटी पर रिलीज होने वाली है। लोगों का एंटरटेनमेंट करने के लिए मेकर्स एक से बढ़कर एक कंटेंट ला रहे हैं। आज के समय में लोग अपने खाली समय में वेब सीरीज देखना ही पसंद करते हैं। इस वजह से तरह-तरह की वेब सीरीज आने लगी है। वहीं अधिकतर वेब सीरीज हिट जाती हैं। देश की सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली क्राइम थ्रिलर वेब सीरीज मिर्जापुर का तीसरा सीजन इस साल रिलीज होने वाला है। लेकिन इसकी रिलीज डेट का घोषणा अभी तक नहीं की गई है। लेकिन इतना जरूर कह सकते हैं कि एक बार फिर गुड्डू भैया और कालीन भैया को देखने का मौका मिलेगा। इस वेब सीरीज को आप अमेजन प्राइम पर देख सकते हैं। अरशद वारसी, बरुन सोबती, रिद्धि डोगरा, अनुप्रिया गोयंका, अमय वाध की सीरीज को लोगों ने काफी पसंद किया था। इस सीरीज ने लोगों के दिलों में अपनी एक खास जगह बनाई है। इसी साल इस सीरीज का तीसरा सीजन भी आ रहा है। असुर वेब सीरीज को आप वूट पर देख सकते हैं। मनोज बाजपेई ने जब से ओटीटी दुनिया में कदम रखा है तब से कमाल ही किया है। उनकी सीरीज फैमिली मैन के दोनों सीजन काफी हिट गए हैं। अब इसके तीसरे सीजन का भी फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। बताया जा रहा है कि इसका तीसरा सीजन इस साल नवंबर तक आ जाएगा। आप इस वेब सीरीज को अमेजन प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं। बाॅलीवुड स्टार्स की पत्नियों की पर्सनल लाइफ पर फोकस करती हुई वेब सीरीज फैबुलस लाइफ्स ऑफ बॉलीवुड वाइफ्स का दूसरा सीजन जल्द ही आने वाला है। बताया जा रहा है कि इसका दूसरा सीजन अगले महीने सितंबर में आ जाएगा। इस सीरीज में भावना पांडे, गौरी खान और करण जौहर की कुछ चिट चैट की सीन्स भी शामिल है। गंस एंड गुलाब्स एक ऐसी वेब सीरीज है जिसके जरिए बॉलीवुड के शानदार एक्टर राजकुमार राव अपना ओटीटी डेब्यू करने वाले हैं। यह एक काॅमेडी क्राइम थ्रिलर सीरीज नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने वाली है। इस सीरीज में राजकुमार राव, दुलकर सलमान और आदर्श गौरव भी लीड रोल में नजर आने वाले हैं। यह वेब सीरीज 9 सितंबर को रिलीज होने वाली है।