इस साल देश में सामान्य मानसून रहेगा, जून से शुरू हो जाएगी झमाझम।

Parmod Kumar

0
405

स्काईमेट वेदर का अनुमान है कि इस साल देश में सामान्य मानसून रहेगा। किसानों के लिए यह खासतौर पर अच्छी खबर है। स्काईमेट वेदर के अनुसार, जून महीने में बारिश का दौर शुरू हो जाएगा जो सितंबर तक जारी रहेगा। इस दौरान 103% बारिश की संभावना है। इस में 5 फीसदी की त्रुटि हो सकती है। स्काईमेट वेदर के एवीएम जीपी शर्मा ने बताया कि इस तरह यह लगातार तीसरा साल है जब देश में सामान्य मानसून रहेगा। इससे पहले 1996, 1997 और1998 में लगातार तीन साल सामान्य बारिश हुई थी। देश के अधिकांश हिस्से में अच्छी बारिश का अनुमान है, वहीं उत्तर पश्चिम राजस्थान, पंजाब और हरियाणा के कुछ हिस्सों और देश के पूर्वी हिस्सों में मौसम के शुरुआती हिस्सों में कुछ कमी देखने को मिल सकती है। पंजाब और हरियाणा में जून में प्री-मानसून बारिश होगी। माना जा रहा है कि स्काईमेट के बाद अब भारतीय मौसम विभाग भी अपना अनुमान जल्द जारी कर सकता है।