हरियाणा के रानियां हलका से विधायक एवं सरकार में बिजली मंत्री रणजीत सिंह चौटाला ने नगर पालिका चुनाव में ऐसे कुछ बयान दिए, सम्बोधन में कुछ ऐसा भी बोल दिया जो नहीं बोलना चाहिए था? बीजेपी को साथ न चलने पर भी कहा था, ये चुनाव गाबा का नहीं रणजीत सिंह का है, मुझे अगर पोलिटिकली जिन्दा रखना है तो गाबा को जिताये, अगर कुछ उकचुक हुई तो मैं भी हलका बदलने की सोचूंगा, जरुरी नहीं मैं भी रानियां से चुनाव लड़ू, मेरे पास गोपाल और बावा आये थे, बोले हम चुनाव नहीं लड़ना चाहते, कुछ लोगों ने दारु पीने के मजे लेने के लिए एक महीने का देखकर उतार दिया, ऐसे बयान देने से दीपक गाबा को हुआ नुकसान, देखिये ये पांच बयान, देखिये ये वीडियो
बिजली मंत्री के वो 5 बयान, जिसने डूबोई ‘गाबा’ की लुटिया, गाबा को हरा दिया तो मैं भी हलका बदल लूंगा!
Parmod Kumar















































