हादसों में बच्ची समेत तीन की मौत, भाई दूज पर माता-पिता के साथ बुआ के घर जा रही थी बच्ची

lalita soni

0
39

एक अन्य हादसे में जन्मदिन की पार्टी से लौटते समय खड़े ट्रक से युवकों की बाइक टकरा गई। जिसमें दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई।

Three including a girl died in accidents in Karnal

हरियाणा के करनाल के निसिंग क्षेत्र में करनाल-कैथल नेशनल हाईवे पर राइस मिल के पास सहकारी समिति की बस ने बाइक सवार दंपती को टक्कर मार दी। इसी दौरान पीछे से आए ट्रक ने बाइक पर सवार दंपती के साथ आठ साल की बच्ची को टक्कर मार दी। जिससे बच्ची की मौत हो गई। पुलिस ने बच्ची के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। दूसरा हादसा असंध थानाक्षेत्र में हुआ। जहां तीन युवकों की बाइक ट्रक से टकरा गई। जिसमें दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक युवक का बड़ा भाई विदेश में रहता है। जिसके लिए चचेरे भाई ने गांव में पार्टी रखी थी।

बेटी को लेकर बाइक पर जुंडला जा रहा था दंपती
बताते हैं कि पाई निवासी आठ वर्षीय बच्ची सोना देवी भाई दूज पर माता-पिता के साथ बाइक पर जुंडला अपनी बुआ के घर जा रही थी। करनाल-कैथल हाईवे स्थित राइस मिल के पास सहकारी समिति की बस चालक ने बाइक को साइड मार दी। इस हादसे में बच्ची हाईवे पर जा गिरी। जिसमें पीछे से आए ट्रक ने बच्ची को कुचल दिया। लहूलुहान हालत में उसे कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज लेकर गए। जहां पर डाॅक्टरों ने बच्ची को मृत घोषित कर दिया।
जन्मदिन की खुशियां मातम में बदलीं
चोरकारसा गांव निवासी सोहनलाल ने बताया कि उनके भाई का बड़ा बेटा विदेश में रहता है। छोटे भतीजे साहिल ने अपने बड़े भाई के जन्मदिन पर गांव में पार्टी रखी थी। जिसमें उसने दोस्तों को बुलाया था। पार्टी के बाद सभी घर चले गए थे। कुछ देर बाद साहिल के पास दाेस्त का फोन आया और साहिल, उनका बेटा सागर और अंकुश बाइक से असंध से घर लौट रहे थे। जयसिंहपुर के पास सड़क किनारे खड़े ट्रक से उनकी बाइक टकरा गई। जिसमेंं 22 वर्षीय अंकुश ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। घायल चचेरे भाई 19 वर्षीय सागर और साहिल को रोहतक पीजीआई में भर्ती कराया गया। जहां सागर की मौत हो गई।
चालक गिरफ्तार, कब्जे में लिया ट्रक
असंध थाना प्रभारी मनोज कुमार ने बताया कि मृत युवकों के परिजनों की शिकायत पर ट्रक चालक के खिलाफ संबंधित धाराओं में केस दर्ज करके चालक को गिरफ्तार कर लिया गया। ट्रक को भी कब्जे में लिया गया है। वाहन चालकों को बिना रिफ्लेक्टर और इंडीकेटर वाहनों को सड़क किनारे न खड़ा करने को लेकर जागरूक किया जा रहा है।