हरियाणा में नए साल की पार्टी के बाद सोए 3 नेपाली युवकों की मौत, कमरे में जलाकर रखी थी अंगीठी!

parmodkumar

0
28

हरियाणा के रोहतक जिले के कच्चा चमारिया रोड स्थित एक फार्म हाउस में नेपाल के 3 युवकों की संदिग्ध हालत में मौत हो गई। फार्म हाउस में नए साल की पार्टी थी और तीनों युवक वहां पर खाना बनाने के लिए आए थे। इसके बाद फार्म हाउस के एक कमरे में ही अंगीठी जलाकर सो गए। गुरुवार दोपहर बाद तीनों के शव मिले। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए पीजीआईएमएस भिजवा दिया है।

फार्म हाउस में चल रही थी नए साल की पार्टी
जानकारी के अनुसार, कच्चा चमारिया रोड रोड स्थित पटाखा फैक्ट्री के पास फौजी फार्म हाउस में नए साल की पार्टी थी। सेक्टर-34 निवासी नरेंद्र अपने दोस्तों के साथ यहां पर पार्टी कर रहा था। इस पार्टी में नेपाल निवासी योगी कवर कमल, राज और संतोष खाना बनाने के लिए आए थे। बुधवार देर रात को पार्टी खत्म करने के बाद नरेंद्र और उसके दोस्ते अपने घर चले गए। जबकि नेपाल के तीनों युवक फार्म हाउस पर ही रुक गए। नेपाली युवकों में से एक युवक का जन्मदिन था। इस वजह से उन नेपाली युवकों ने अपनी अलग से पार्टी की। तीनों रात को खाना खाने के बाद कमरे में अंगीठी जलाकर सो गए।
तीनों युवक पड़े थे बेसुध
गुरुवार शाम को जब टैंट हाउस के कर्मचारी फार्म हाउस से सामान उठाने के लिए आए तो कमरे के अंदर के नेपाल के तीनों युवक बेसुध पड़े हुए थे। उन्हें नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलने पर पुलिस टीम भी मौके पर पहुंची। पुलिस की प्रारंभिक जांच में भी यह बात सामने आई कि तीनो युवकों ने सोने से पहले कमरे में कोयले की अंगीठी जलाई थी और इसी वजह से तीनों की दम घुटने से मौत हो गई। डीएसपी गुलाब सिंह का कहना है कि एफएसएल टीम को भी जांच के लिए बुलाया गया था। मृतक के परिजनों को भी इस बारे में सूचित कर दिया गया। पुलिस ने तीनों शवों को पीजीआईएमएस भिजवा दिया है। शुक्रवार को तीनों शवों का पोस्टमार्टम होगा।