अलग अलग हादसों ने तीन लोगों की मौत, पुलिस मामलों की जांच जुटी

lalita soni

0
202

पालवा निवासी राजेश, गांव डूमरखा निवासी सुधीर, गांव पेगाँ का जगमेंदर कार में सवार होकर छत्तर की तरफ जा रहे थे। जैसे ही वह छात्र के निकट पहुंचे तो कार वहां लगे एक बोर्ड से कार टकरा गई। जिससे कार अनियंत्रित होकर पलट गई। जिसमें राजेश की मौत हो गई।

Jind: Three people died in different accidents, police started investigating cases

जींद में में अलग-अलग स्थानों पर हुए सड़क हादसों में तीन लोगों की मौत हो गई जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। संबंधित थाना पुलिस ने मृतकों के शवों का पोस्टमार्टम करा शव परिजनों को सौंप दिए हैं। संबंधित थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है।

गांव पालवा निवासी राजेश, गांव डूमरखा निवासी सुधीर, गांव पेगाँ का जगमेंदर कार में सवार होकर छत्तर की तरफ जा रहे थे। जैसे ही वह छात्र के निकट पहुंचे तो कर वहां लगे एक बोर्ड से कार टकरा गई। जिससे कार अनियंत्रित होकर पलट गई। जिसमें राजेश की मौत हो गई, जबकि कार स्वर दोनो घायल हो गया। दोनो को उपचार के लिए नागरिक अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
वहीं, गांव बुड्ढा खेड़ा के पास मोटरसाइकिल और इको गाड़ी के बीच हुई टक्कर में एक व्यक्ति की मौत हो गई। गांव सींक निवासी नरेंद्र मोटरसाइकिल से अपनी बुआ के पास गांव बेरी खेड़ा जा रहा था। गांव बुड्ढा खेड़ा के निकट एक इको गाड़ी ने मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी। जिसमें नरेंद्र की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने राजेश  की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है।
उधर, गांव जलालपुर खुर्द के निकट रेलवे लाइन पार कर रहे बाइक स्वर की रेलगाड़ी की चपेट में आने से मौत हो गई। देर शाम को गांव के निकट फाटक बंद होने के चलते सोनू अपनी बाइक को निकल रहा था। तभी रेलगाड़ी आ गई और बाइक को चपेट में ले लिया और उसे दूर फेंक दिया। जिससे सोनू घायल हो गया। आसपास लोगों द्वारा उपचार के लिए नागरिक अस्पताल लाया गया जांच सोनू को मृत घोषित कर दिया। संबंधित थाना पुलिस में तीनों मृतकों के शवों के पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया।