राजस्थान के रास्ते से सिरसा में टिड्डियों का तीसरा हमला हुआ है, तीनों हमलों में सिरसा के राजस्थान बॉर्डर पर पड़ने वाले गांव के किसानों को इसका नुकसान उठाना पड़ा है, तीनों हमलों में ऐलनाबाद विधानसभा क्षेत्र के गांवों में नुकसान देखने को मिला है, पहले हमले में गांव कर्मशाना में नरमा की फसल को नुकसान पहुंचाया था, दूसरे हमले में मल्लेकां, माधोसिंघाना, निर्बान, मोडियाखेड़ा, केसुपुरा, तलवाड़ा खुर्द गांव में किसानों को नुकसान पहुंचाया तो अब कल देर शाम को हुए टिड्डी दल के तीसरे अटैक में राजस्थान बॉर्डर के गांव खेड़ी में किसानों की फसलों को नुकसान हुआ है, देखिये पहले 1962 में हुआ था टिड्डी दल अटैक, किसानों का कहना है विभाग को सुचना शाम को 6 बजे दे दी गयी थी लेकिन कृषि विभाग के अफसर रात करीब 11 बजे पहुंचे, उस दौरान भी उनके पास कीटनाशक नहीं था, पर्याप्त कीटनाशक नहीं होने के कारण सिर्फ वृक्षों पर बैठी टिड्डियों को ही मारा जा सका मगर नरमा, कपास, बाजरी, ग्वार और मुंग की फसलों में टिड्डियों ने काफी नुक्सान किया, सुबह फिर जैसे ही धुप निकली तो ये टिड्डियों ने फिर से फसलों पर हमला कर दिया, देखिये ये लाइव रिपोर्ट प्रमोद कुमार के साथ वीडियो जर्नलिस्ट चरण सिंह
टिड्डी दल का सिरसा में तीसरा हमला, राजस्थान बॉर्डर के गांवों में किया अटैक! देखिये लाइव
Parmod Kumar