करनाल में किसान नेता टिकैत, चढ़ूनी-योगेंदर यादव को हिरासत में लेकर छोड़ा, देखिये लाइव

Parmod Kumar

0
679
हरियाणा के करनाल में किसानों के साथ प्रशासन की बातचीत विफल होने के बाद किसानों ने अनाज मंडी से लघु सचिवालय तक पैदल मार्च किया है, किसान लघु सचिवालय के पास पहुँच गए है, आज करनाल में हर तरफ किसान नजर आ रहे हैं, किसानों की संख्या को देखकर प्रशासन के पसीने छूट गए है, पुलिस फोर्स भी किसानों की संख्या देखकर पीछे हटती हुई नजर आ रहे हैं, किसान नेता राकेश टिकैत, गुरनाम सिंह चंढूनी और योगेंदर यादव को हिरासत में लिए थे लेकिन बाद में किसानों के दबाव में उनको छोड़ना पड़ा, देखिये लाइव