मृतक के पास सुसाइड नोट भी मिला है। इसमें जांच अधिकारी रमेश, दीपक और उसकी पत्नी समेत फाइनेंसरों के नाम लिखे हैं। मृतक ने इन पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है। सुसाइड नोट को पुलिस ने कब्जे में ले लिया है।
हरियाणा के झज्जर में एक व्यक्ति ने घर में फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। इसकी सूचना पुलिस को दी गई। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर सिविल अस्पताल के शवगृह में पहुंचाया। शुक्रवार को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। पुलिस ने मृतक की मां की शिकायत पर पटौदी थाने के पुलिस कर्मी समेत तीन लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।
जय हिंद कॉलोनी निवासी गीता ने शिकायत दी है कि उसका बेटा नीरज शादीशुदा था। वह 15-20 दिन से भगत सिंह चौक के पास किराये के मकान में रहता था। उसे दीपक और उसकी पत्नी ने काफी प्रताड़ित कर रखा था।
दीपक ने अपनी पत्नी का सहारा लिया और नीरज को उसके प्रेमजाल में फंसाया। इसके बाद मुकदमे में फंसाने का डर दिखाकर पैसे ऐंठने शुरु कर दिए। नीरज कुछ समय पहले छारा निवासी प्रवीन और उसके साथियो से 30 हजार रुपये लेकर दीपक को पटौदी थाना में देकर आया था। बाद में दीपक की मांग बढ़ती गई। इसके बाद उसके बेटे के खिलाफ एक झूठा मुकदमा पटौदी थाने में दर्ज करा दिया गया और बार-बार बेटे को परेशान किया जाने लगा। इसके बाद बेटे ने अपना फोन नंबर बदल दिया।