प्रताड़ना से तंग आकर व्यक्ति ने की आत्महत्या, पुलिसकर्मी समेत तीन पर केस, सुसाइड नोट मिला

lalita soni

0
42

मृतक के पास सुसाइड नोट भी मिला है। इसमें जांच अधिकारी रमेश, दीपक और उसकी पत्नी समेत फाइनेंसरों के नाम लिखे हैं। मृतक ने इन पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है। सुसाइड नोट को पुलिस ने कब्जे में ले लिया है।

A man commits suicide fed up with harassment in Jhajjar

हरियाणा के झज्जर में एक व्यक्ति ने घर में फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। इसकी सूचना पुलिस को दी गई। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर सिविल अस्पताल के शवगृह में पहुंचाया। शुक्रवार को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। पुलिस ने मृतक की मां की शिकायत पर पटौदी थाने के पुलिस कर्मी समेत तीन लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।

जय हिंद कॉलोनी निवासी गीता ने शिकायत दी है कि उसका बेटा नीरज शादीशुदा था। वह 15-20 दिन से भगत सिंह चौक के पास किराये के मकान में रहता था। उसे दीपक और उसकी पत्नी ने काफी प्रताड़ित कर रखा था।
दीपक ने अपनी पत्नी का सहारा लिया और नीरज को उसके प्रेमजाल में फंसाया। इसके बाद मुकदमे में फंसाने का डर दिखाकर पैसे ऐंठने शुरु कर दिए। नीरज कुछ समय पहले छारा निवासी प्रवीन और उसके साथियो से 30 हजार रुपये लेकर दीपक को पटौदी थाना में देकर आया था। बाद में दीपक की मांग बढ़ती गई। इसके बाद उसके बेटे के खिलाफ एक झूठा मुकदमा पटौदी थाने में दर्ज करा दिया गया और बार-बार बेटे को परेशान किया जाने लगा। इसके बाद बेटे ने अपना फोन नंबर बदल दिया।

महिला का आरोप है कि केस के जांच अधिकारी आर्य नगर निवासी रमेश उनके घर आए। उन्होंने बेटे को पीटा और गाली गलौच की। पटौदी थाने में भी बुलाकर बेटे को पीटा गया। आरोपियों ने एक खाली पन्ने पर हस्ताक्षर और अंगूठे का निशाना भी लिया। इसके बाद दीपक और रमेश का बार-बार घर आना शुरू हो गया। इससे परेशान होकर बेटे ने घर छोड़ दिया और किराये के मकान पर रहने लगा।

महिला का आरोप है कि रमेश ने उसे भी परेशान किया और बहू को फोन कर गाली दी। इससे ऊब कर बेटे ने गुरुवार की शाम आत्महत्या कर ली। पुलिस ने जांच अधिकारी रमेश, दीपक और उसकी पत्नी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।

सुसाइड नोट मिला

मृतक के पास सुसाइड नोट भी मिला है। इसमें जांच अधिकारी रमेश, दीपक और उसकी पत्नी समेत फाइनेंसरों के नाम लिखे हैं। मृतक ने इन पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है। सुसाइड नोट को पुलिस ने कब्जे में ले लिया है।

जांच अधिकारी परवीन ने बताया कि एक व्यक्ति के आत्महत्या की है। उसके पास से सुसाइड नोट मिला है। एक पुलिसकर्मी समेत अन्य पर केस दर्ज कर लिया गया है।