टीएमसी नेता डॉ अशोक तंवर पहुंचे सिरसा, बोले: ऐलनाबाद में जो हुआ, वही देश में चल रहा है!

Parmod Kumar

0
772
हरियाणा के सिरसा से सांसद रहे डॉ अशोक तंवर तृणमूल कांग्रेस में शामिल होने के बाद पहली बार सिरसा पहुंचे, बोले: देशभर में वही चल रहा है, जो ऐलनाबाद में आप लोगों ने देखा, कैसे नेता एक पार्टी में भी एक दूसरे की तंग खिंचाई कर रहे हैं, जल्द देश में तृणमूल विकल्प के रूप में सामने आएगी, ममता बनर्जी ने पश्चिमी बंगाल में ये साबित करके दिखाया है की वे देश को चलाने में मुख्य भूमिका निभा सकती हैं, उत्तरप्रदेश में भी सपा के साथ तृणमूल का गठजोड़ जाने जा रहा है, देखिये देश में बदलती राजनीती पर क्या बोले डॉ अशोक तंवर, जल्द मिलेगी हरियाणा में बड़ी जिम्मेदारी, पुरदेशभर के नेताओं को तृणमूल के साथ जोड़ूंगा, देखिये ये प्रेस कॉन्फ्रेंस लाइव