दिल्ली में आज प्रदूषण के मुद्दे पर कई राज्यों के साथ केंद्र सरकार ने उच्च स्तरीय बैठक की. इस बैठक में ठंड के मौसम में बढ़ने वाले प्रदूषण पर चर्चा की गई. केंद्रीय पर्यावरण मंत्री भूपेंद्र यादव की अध्यक्षता में दिल्ली, हरियाणा, राजस्थान और पंजाब के साथ जॉइंट मीटिंग हुई. इस बैठक में केंद्रीय आयोग के चेयरमैन एमएम कुट्टी भी मौजूद रहे. बैठक में ठंड के मौसम में दिल्ली-एनसीआर में बढ़ने वाले प्रदूषण पर मुख्य रूप से चर्चा की गई.
दिल्ली के मंत्री गोपाल राय ने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि दिल्ली सरकार ने प्रदूषण पर काबू पाने के लिए 12 प्रस्ताव केंद्र के सामने रखे हैं. उन्होंने बताया कि राजधानी में एयर क्वालिटी को लगातार मॉनिटर किया जा रहा है. पिछले साल की मॉनिटरिंग के मुताबिक पंजाब और हरियाणा में पराली जलना शुरू होते ही दिल्ली में प्रदूषण का स्तर बढ़ना शुरू हो जाता है. गोपाल राय ने कहा कि दिल्ली सरकार ने सभी राज्य की सरकारों और केंद्र से बायो डीकंपोजर का बड़े स्तर पर छिड़काव की अपील की है. उन्होंने बताया कि इसमें करीब 1 हजार रुपये प्रति एकड़ का खर्च आ रहा है.
‘बायो डीकंपोजर के जरिए हो छिड़काव’
वहीं हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर ने भी बायो डीकंपोजर के जरिए छिड़काव किए जाने का समर्थन किया है. बैठक में उन्होंने बताया कि राज्य में पराली नहीं जलाने वालों को एक हजार रुपये इंसेंटिव दिया जा रहा है. वहीं सरकार मशीन खरीदने के लिए भी पैसे दे रही है. लेकिन सीएम खट्टर का भी ये मानना है कि अगर दी जारी रकम से अगर घोल तैयार कर खेतो में छिड़काव किया जाए तो प्रदूषण से निजात पाया जा सकता है.
गोपाल राय का कहना है कि दिल्ली को प्रदूषण मुक्त करने के लिए पब्लिक ट्रांसपोर्ट में सीएनजी का इस्तेमाल किया जा रहा है. उन्होंने केंद्रीय मंत्री ने अपील की है कि पूरे NCR में भी पब्लिक ट्रांसपोर्ट CNG से ही चलाया जाए. इससे प्रदूषण कम करने में मदद मिलेगी.
‘NCR में बंद हों प्रदूषण फैलाने वाले प्लाट्स’
दिल्ली के कैबिनेट मंत्री ने कहा कि राजधानी की औद्योगिक इकाइयों को भी पीएनजी में कन्वर्ट कर दिया गया है. दिल्ली सरकार का प्रस्ताव है कि NCR के राज्यों में भी पीएनजी का ही इस्तेमाल किया जाए. वहीं केंद्र सरकार के सामने दिल्ली के आसपास के राज्यों में थर्मल प्लांट्स को बंद किए जाने का प्रस्ताव रखा गया है. उनका कहना है कि प्रदूषण फैलाने वाले प्लाट्स को दिल्ली में बंद कर दिया गया है.
गोपाल राय ने बताया कि बैठक में उन्होंने ईंट भट्ठों की बात भी रखी है. उन्होंने कहा कि पिछले साल हरियाणा में कई कॉलोनियों में जेनरेटर सेट चल रहे थे. उन्होंने केंद्र से उस पर भी रोक लगाए जाने की अपील की है. दिल्ली के मंत्री ने कहा कि दिल्ली में पटाखे बैन हैं. लेकिन दूसरे राज्यों में पटाखे चलने से राजधानी में भी प्रदूषण बढ़ने लगता है. इसीलिए दूसरे राज्यों में भी पटाखों पर बैन लगना चाहिए.
‘राजधानी से सटे इलाकों में बने टास्क फोर्स’
दिल्ली सरकार ने राजधानी से सटे इलाकों के लिए राज्य सरकारों से टास्क फोर्स गठित करने की मांग की है. उन्होंने कहा कि जिस तरह से दिल्ली ने हॉट स्पॉट डिसाइड किया है वैसे ही पड़ोसी राज्यों में भी हॉट स्पॉट डिसाइड किया जाए. गोपाल राय ने कहा कि पिछले साल दिल्ली में चलाए गए रेड लाइट ऑन गाड़ी ऑफ कैंपेन की तरह ही पड़ोसी राज्यों में भी इसे शुरू करना चाहिए. दिल्ली सरकार ने केंद्र से मांग की है कि पड़ोसी राज्य सरकारें भी इलेक्ट्रिक व्हीकल पॉलिसी और ट्री ट्रांसपोर्ट पॉलिसी लागू करें.