आज चरणजीत सिंह चन्नी 11 बजे पंजाब मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे।

Parmod Kumar

0
290

पंजाब कांग्रेस के नए सीएम के रूप में चरणजीत सिंह चन्नी का नाम फाइनल होने के बाद सियासी घमासान पर विराम लग गया है। Charanjit Singh Channi सोमवार सुबह 11 बजे पंजाब के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। Charanjit Singh Channi पंजाब के पहले दलित सीएम बनने जा रहे हैं। वहीं पार्टी के पंजाब प्रभारी हरीश रावत के मुताबिक, चन्नी सरकार में दो डिप्टी सीएम होंगे। हालांकि ये दो नेता कौन होंगे, इनके नाम तय नहीं है। यदि नाम तय हो जाते हैं तो दोनों का शपथ ग्रहण भी आज ही होगा। इस बीच, कांग्रेस आलाकमान पहले ही साफ कर चुका है कि पार्टी 2022 का विधानसभा चुनाव नवजोत सिंह सिद्धू के नाम पर लड़ेगी। शपथ ग्रहण की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। राहुल गांधी चंडीगढ़ नहीं आ रहे हैं। राज्यपाल बनवारीलाल पुरोहित पद तथा गोपनीयता की शपथ दिलाएंगे।

Charanjit Singh Channi के जरिए कांग्रेस ने खेला दलित कार्ड

58 वर्षीय Charanjit Singh Channi पंजाब में विधानसभा चुनाव से पहले छह महीने से भी कम समय में मुख्यमंत्री रहेंगे। अमरिंदर सिंह को पद छोड़ना पड़ा क्योंकि वे 2017 के विधानसभा चुनावों में पार्टी द्वारा किए गए वादों को पूरा करने में विफर रहे। पंजाब की राजनीति को जानने वाले बता रहे हैं कि निश्चित नहीं है कि नया सीएम अपने लिए उपलब्ध समय में कार्य पूरा कर पाएगा या नहीं। हो सकता है कि हाल ही में पार्टी की राज्य इकाई के अध्यक्ष के रूप में नियुक्त किए गए नवजोत सिंह सिद्धू को सीएम उम्मीदवार के रूप में पेश कर दिया जाए। लेकिन यह बात साफ है कि चन्नी की नियुक्ति से पार्टी को चुनाव में दलित कार्ड खेलने का मौका मिलेगा। राज्य की अनुमानित 30 प्रतिशत आबादी, जिसमें सिख और हिंदू दोनों शामिल हैं, दलित समुदाय से हैं।