आज कांग्रेस विधायक दल की बैठक, कैप्टन अमरिंदर सिंह पर बड़ा फैसला हो सकता है।

Parmod Kumar

0
278

पंजाब की राजनीति के लिए शनिवार का दिन अहम साबित हो सकता है। कांग्रेस ने अपने विधायक दल की बैठक बुलाई है और माना जा रहा है कि मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह पर बड़ा फैसला हो सकता है। बैठक में पार्टी के पंजाब प्रभारी हरीश रावत भी मौजूद रहेंगे। बैठक की जानकारी खुद हरीश रावत ने दी। उन्होंने ट्वीट किया, एआईसीसी के निर्देश पर पंजाब प्रदेश कांग्रेस कमेटी कार्यालय में विधायक दल की बैठक शनिवार शाम पांंच बजे बुलाई गई है। पंजाब के सभी कांग्रेस विधायकों से अनुरोध है कि कृपया इस बैठक में भाग लें। बड़ी संख्या में कांग्रेस विधायकों ने एआईसीसी से तुरंत यह बैठक बुलाने का अनुरोध किया गया है।

कहीं यह सिद्धू की चाल तो नहीं

पंजाब की राजनीति में चर्चा है कि विधायक दल की बैठक बुलाया नवजोत सिंह सिद्धू की नई चाल है। दरअसल, पंजाब कांग्रेस का अध्यक्ष बनने के बाद से सिद्धू इस बैठक की कोशिश में हैं। सिद्धू चाहते हैं कि विधायक दल की बैठक में कैप्टन अमरिंदर सिंह के खिलाफ आवाज बुलंद हो और इसी बहाने नेतृत्व परिवर्तन पर रायशुमारी को आगे बढ़ाया जा सके। सिद्धू ने पार्टी प्रदेश अध्यक्ष बनने के ठीक बाद भी इसकी कोशिश की थी, लेकिन तब कैप्टन ने सिद्धू की ताजपोशी में शामिल होकर नेहले पर देहला मारा था।