आज हांसी नगर परिषद वाइस चेयरमैन चुनाव: जीत के लिए कुल 28 में से 15 पार्षदों का बहुमत होना जरूरी

Parmod Kumar

0
196

हरियाणा के हिसार जिले की हांसी नगर परिषद के वाइस चेयरमैन का चुनाव आज होगा। चुनाव के लिए समय दोपहर 3 बजे निर्धारित किया गया है। हालांकि अभी तक न तो भाजपा की ओर से वाइस चैयरमैन उम्मीदवार के नाम की घोषणा की गई और न ही चेयरमैन प्रवीण ऐलावादी की ओर से वाइस चैयरमैन के उम्मीदवार का नाम घोषित किया गया है। बता दें कि हांसी नगर परिषद में कुल 27 पार्षद हैं। चेयरमैन सहित इनकी संख्या 28 हो जाती है। वाइस चेयरमैन के लिए 15 पार्षदों का वोट पक्ष में होना जरूरी है। हांसी नगर परिषद में 19 जून को मतदान हुआ था। निर्दलीय उम्मीदवार प्रवीण ऐलावादी ने भाजपा की मीनू सेठी को काफी मतों से हराया था। मीनू सेठी भाजपा विधायक विनोद भयाणा गुट की थी।