आज हरियाणा बोर्ड 12वीं का रिजल्ट: शाम तक ऑफिशियल वेबसाइट पर होगा जारी

Parmod Kumar

0
207

हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड 12वीं के परीक्षा परिणाम को अंतिम रूप देने में लगा है। संभवत: बुधवार को परिणाम घोषित कर दिया जाएगा। रसायन विषय की परीक्षा में दो बहुविकल्पीय और एक सब्जेक्टिव प्रश्न विषय से बाहर के थे। ये प्रश्न बोर्ड की ओर से कम किए गए 30 फीसदी सिलेबस में थे। ऐसे में परीक्षार्थियों को पांच अंक सीधे मिलेंगे। बोर्ड अब 65 अंक की परीक्षा मानकर परिणाम जारी कर रहा है, जबकि 30 अंक इंटरनल असेसमेंट के होते हैं। कोरोना संक्रमण के कारण पिछले दो वर्ष परीक्षाएं सुचारु रूप से नहीं हो पाई। इस बार हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने मार्च-अप्रैल में 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं कराई। कोरोना संक्रमण के चलते पढ़ाई बाधित रहने के कारण इस बार परीक्षाएं बहुविकल्पीय और सब्जेक्टिव के रूप में हुई। इसके लिए परीक्षार्थियों को अलग-अलग समय दिया गया।