आज यानी कि मंगलवार को राज कुंद्रा जेल से रिहा हुए, सहयोगी यश ठाकुर के खिलाफ जारी हुआ लुक आउट नोटिस।

Parmod Kumar

0
452

राज कंद्रा को मुंबई कोर्ट ने पोर्नोग्राफी मामले में सोमवार को जमानत दे दी. आज यानी कि मंगलवार को राज को जेल से रिहा कर दिया गया है. जेल से बाहर आते हुए राज को स्पॉट किया गया और इस दौरान का वीडियो सामने आया है. साथ ही खबर आ रही है कि राज के सहयोगी यश ठाकुर के खिलाफ लुक आउट नोटिस जारी हुआ है.

मुंबई पुलिस क्राइम ब्रांच के मुताबिक जांच के दौरान राज के मोबाइल, लैप्टॉप और हार्ड ड्राइव डिस्क में 119 पॉर्न वीडियोज मिले हैं जिसे वो 9 करोड़ में बेचने का प्लान कर रहे थे.

 

 

फिलहाल राज के लिए राहत की खबर है. वैसे बता दें कि राज को 50,000 रुपये के मुचलके पर जमानत दे दी है. राज पिछले 2 महीने से जेल में बंद थे. हालांकि उनके सहयोगी के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी कर दिया है तो उनकी मुसीबतें तो और बढ़ने वाली है.

रयान जो राज कुंद्रा फर्म्स के आईटी हैड हैं उन्हें भी बेल मिल गई है. राज के वकील ने कोर्ट में कहा कि सेलिब्रिटी और प्रोड्यूसर डिसाइड करते हैं कि प्लेटफॉर्म पर किस तरह का कंटेंट अपलोड किया जाएगा. राज और रयान कभी ये डिसाइड नहीं करते थे कि क्या कंटेंट जाएगा और क्या नहीं. 1400 पेज की चार्जशीट में ऐसा कहीं भी कोई सबूत नहीं दिया गया है जिससे ये क्लीयर हो कि राज कंटेंट अपलोड करते थे.

बता दें कि इससे पहले राज ने अर्जी दायर की थी जिसमें उन्होंने दावा किया था कि उनको इस मामले में फंसाया गया है जबकि उनका नाम एफआईआर में नहीं था लेकिन पुलिस ने फिर भी उनका नाम जबरन मामले में खींचा.भारतीय दंड संहिता और सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम की कई धाराओं पर दर्ज था मामला

बता दें कि राज कुंद्रा को 19 जुलाई को गिफ्तार किया गया था. राज के खिलाफ भारतीय दंड संहिता और सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया था. राज के गिरफ्तार होने के बाद शिल्पा शेट्टी को लेकर भी सवाल खड़े किए गए थे, लेकिन राज ने जांच के दौरान क्लीयर किया था कि शिल्पा को इस बारे में कुछ पता नहीं था.