‘अग्निवीर’ भर्ती का आज आखिरी मौका: सैन्य अस्पताल में मेडिकल कराएं; नहीं आए तो माने जाएंगे ABSENT

Parmod Kumar

0
169

हरियाणा के हिसार जिले में आयोजित देश की पहली अग्निवीर भर्ती रैली में मेडिकल न करवाने वाले कैंडिडेट को आज एक अंतिम मौका और दिया जा रहा है। वे अपना मेडिकल आर्मी हॉस्पिटल हिसार में करवा सकते हैं। जो उम्मीदवार रिपोर्ट नहीं करेंगे, उन्हें अनुपस्थित माना जाएगा। अग्निवीर भर्ती में 2300 युवक मेडिकल प्रकिया के लिए चयनित हुए थे, परंतु इसमें से 100 उम्मीदवारों ने मेडिकल नहीं करवाया। भर्ती में 22000 ने रजिस्ट्रेशन करवाया था। 17000 ने भाग लिया था। 2300 ने मेडिकल में भाग लिया। भर्ती प्रकिया में फतेहाबाद के 14 ऐसे उम्मीदवार पकड़े गए, जो दूसरे की जगह फिजिकल देने आए थे। सेना भर्ती कार्यालय ने इन्हें चेतावनी देकर छोड़ दिया। सेना भर्ती कार्यालय, हिसार में अग्निवीर भर्ती रैली के आवेदन करने की तारीख 12 अगस्त 2022 से 23 अगस्त 2022 तक थी। इसमें भाग लेने वाले मेडिकल अनफिट उम्मीदवारों को सैनिक अस्पताल, हिसार में रिपोर्ट करने करने के निर्देश दिए गए थे, जिसकी आखिरी तारीख 30 अगस्त 2022 दी गई थी। कई उम्मीदवारों ने निर्धारित समय पर समीक्षा मेडिकल के लिए रिपोर्ट नहीं किया या अपना समीक्षा मेडिकल पूरा नहीं करवाया था।