हरियाणा विधानसभा के बजट सत्र का आज आखिरी दिन, जानिये क्या-क्या रहेगा खास ?

Parmod Kumar

0
536

हरियाणा विधानसभा के बजट सत्र की कार्यवाही का आज अंतिम दिन है। हरियाणा सरकार के जबरन धर्मांतरण विरोधी कानून को बनाने को लेकर अभी तस्वीर साफ नहीं है। दरअसल देर रात तक कार्यवाही की सूची में विधेयक का नाम शामिल नहीं किया गया है। ऐसे में आज विधानसभा में यह विधेयक लाया जाएगा या नहीं, इसको लेकर स्थिती स्पष्ट नहीं है। गठबंधन सहयोगी उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला की आपत्ति के बाद सरकार इस मामले में लगाई गई आपत्तियों का निपटारा करना चाह रही थी। इसके बाद मामला विधि विभाग के पास पहुंच गया है। सरकार इसी बजट सत्र में जबरन धर्मांतरण विरोधी विधेयक लाने की तैयारी कर रही थी। सरकार की मुख्य सहयोगी जननायक जनता पार्टी (जजपा) के नेता और उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला इस विधेयक के समर्थन में तो हैं लेकिन उन्होंने ‘लव जिहाद’ शब्द पर आपत्ति जताई है। उन्होंने कहा कि वे इस शब्द से सहमत नहीं हैं। इसे मुस्लिम पुरुषों द्वारा हिंदू महिलाओं के जबरन धर्म परिवर्तन कराने पर इस्तेमाल किया जाता है। दुष्यंत चौटाला मीडिया में यह भी बयान दे चुके हैं कि हरियाणा को बलपूर्वक कराए जाने वाले धर्मांतरण की जांच के लिए एक कानून मिलेगा और वे इसका समर्थन करते हैं। यदि कोई स्वेच्छा से धर्मांतरण करता है या किसी अन्य धर्म के साथी से विवाह करने के लिए धर्मांतरण करता है तो इस पर कोई रोक नहीं है।

पंजाब श्रमिक कल्याण निधि, (हरियाणा संशोधन) विधेयक-2021, हरियाणा आकस्मिकता निधि (संशोधन)विधेयक-2021। सदन में इन विधेयकों को विस्तार से चर्चा के बाद पारित किया जाएगा।