UG कोर्स की पहली मेरिट लिस्ट में चयनित स्टूडेंट्स के पास आज एडमिशन फीस भरने के लिए अंतिम दिन है। अगर समय रहते फीस नहीं भरी तो सीट रिक्त मानी जाएगी। बता दें कि डॉक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन के बाद 12 अगस्त को पहली मेरिट लिस्ट जारी की गई थी। अब हरियाणा उच्च शिक्षा विभाग द्वारा रिक्त सीटों की 19 अगस्त को दूसरी मेरिट लिस्ट जारी की जाएगी। अपने पसंदीदा कॉलेज में दाखिला लेने के विद्यार्थियों में होड़ है। 1-1 सीट पर कड़ी प्रतिस्पर्धा देखी जा रही है।अंबाला जिले के 16 गवर्नमेंट, एडेड और सेल्फ फाइनेंस कॉलेजों की अंडर ग्रेजुएट (UG) कोर्स की 9,524 सीटों पद एडमिशन प्रक्रिया चली हुई है। शेड्यूल के अनुसार, दूसरी मेरिट लिस्ट में चयनित स्टूडेंट्स 20 से 23 अगस्त तक फीस जमा करा सकेंगे। कॉलेज में सीट रिक्त रहने पर 26 अगस्त को दोबारा पोर्टल ओपन किया जाएगा।