उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में हुई हिंसा के संबंध में केंद्रीय मंत्री अजय मिश्रा को बर्खास्त करने और गिरफ्तार करने की मांग को लेकर किसानों ने सोमवार को ‘रेल रोको’ आंदोलन किया. वे कई जगह रेल की पटरियों पर बैठ गए और ट्रेनों की आवाजाही को रोक दिया. इसका असर पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश और राजस्थान में साफतौर से दिखाई दिया है. संयुक्त किसान मोर्चा के नेतृत्व में सुबह 10 बजे से शुरू हुआ रेल रोको आंदोलन शाम चार बजे समाप्त हो गया.
पंजाब के लुधियाना, अमृतसर, जालंधर, मोगा, पटियाला, फिरोजपुर और हरियाणा के चरखी दादरी, सोनीपत, कुरुक्षेत्र, जींद, करनाल और हिसार समेत कई स्थानों पर प्रदर्शन हुए. महिलाओं समेत प्रदर्शनरत किसानों ने भारतीय जनता पार्टी की अगुवाई वाली केंद्र सरकार के खिलाफ नारे लगाए और अजय मिश्रा की गिरफ्तारी की मांग की. ‘रेल रोको’ प्रदर्शन के मद्देनजर रेलवे स्टेशनों पर सुरक्षाबलों को तैनात किया गया था.
जब तक न्याय नहीं मिलेगा तब तक किए जाएंगे प्रदर्शनः संयुक्त मोर्चा
रेलवे के जनसंपर्क अधिकारी (सीपीआरओ) ने कहा कि संयुक्त किसान मोर्चा के ‘रेल रोको’ आंदोलन के तहत उत्तर रेलवे क्षेत्र में 150 स्थानों पर प्रदर्शन किया और 60 ट्रेनों के संचालन में बाधा डाली. उत्तर पश्चिम रेलवे (एनडब्ल्यूआर) जोन में राजस्थान और हरियाणा के कुछ हिस्सों में रेल यातायात प्रभावित हुआ, जिसमें 18 ट्रेनों को रद्द कर दिया गया, 10 को आंशिक रूप से रद्द कर दिया गया और एक को विरोध के कारण डायवर्ट कर दिया गया. उत्तर रेलवे जोन में जिन ट्रेनों पर असर पड़ा है उनमें चंडीगढ़-फिरोजपुर एक्सप्रेस भी शामिल है. अधिकारी ने कहा कि लुधियाना से इसका निर्धारित प्रस्थान सुबह सात बजे था, लेकिन फिरोजपुर-लुधियाना खंड में प्रदर्शन के कारण ट्रेन फंस गई.
बताया गया है कि आंदोलन के दौरान प्रदर्शनकारियों ने फिरोजपुर मंडल के चार प्रखंड (सेक्शन) अवरुद्ध कर दिए. फिरोजपुर शहर में फिरोजपुर-फाजिल्का प्रखंड और मोगा के अजितवाल में फिरोजपुर-लुधियाना प्रखंड बाधित रहे हैं. केंद्र के तीन कृषि कानूनों के खिलाफ आंदोलन का नेतृत्व कर रहे किसान संघों के संगठन संयुक्त किसान मोर्चा ने एक बयान में कहा था, ‘लखीमपुर खीरी मामले में जब तक न्याय नहीं मिल जाता, तब तक प्रदर्शन तेज किए जाएंगे.’
शांतिपूर्ण तरीके से प्रदर्शन का संयुक्त मोर्चे ने किया था वादा
संयुक्त मोर्चे ने बताया था कि ‘रेल रोको’ प्रदर्शन के दौरान सोमवार को सुबह 10 बजे से शाम चार बजे तक ट्रेन यातायात रोका जाएगा. रेलवे की किसी भी संपत्ति को कोई नुकसान पहुंचाए बिना, शांतिपूर्ण तरीके से प्रदर्शन किया जाएगा. लखीमपुर खीरी में तीन अक्टूबर को हुई हिंसा में मारे गए आठ लोगों में से चार किसान थे जिन्हें कथित तौर पर भाजपा कार्यकर्ताओं को ले जा रहे वाहन ने कुचल दिया था. किसानों ने दावा किया कि एक वाहन में केंद्रीय मंत्री अजय मिश्रा का पुत्र आशीष मिश्रा था. आशीष मिश्रा को इस मामले में नौ अक्टूबर को गिरफ्तार किया गया था.