आज राम रहीम की बढ़ सकती हैं मुश्किलें, पंजाब एसआईटी बेअदबी मामले में सुनारिया जेल में पूछताछ करेगी।

Parmod Kumar

0
225

डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम (Gurmeet Ram Rahim) की परेशानियां बढ़ने वाली हैं. 2015 के बरगाड़ी बेअदबी मामले में पंजाब पुलिस की एसआईटी (punjab police SIT) के चार सदस्य सोमवार को आईजी सुरिंदरपाल सिंह परमार की अगुवाई में रोहतक की सुनारिया जेल में जाकर गुरमीत राम रहीम से पूछताछ करेंगे. एसआईटी ने इस पूछताछ की सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं. इस पूछताछ को लेकर हाई कोर्ट ने एसआईटी को पहले ही निर्देश दे दिए थे कि वो इसकी जानकारी पहले जिला मजिस्ट्रेट को देंगे. इन निर्देशों को मानते हुए एसआईटी ने पहले से ही सूचित किया हुआ है.

इसी के ही साथ एसआईटी ने डेरा प्रमुख से पूछताछ के लिए सवाल भी तैयार किए हुए हैं. एसआईटी प्रमुख और आईजी सुरिंदरपाल सिंह परमार का कहना है कि डेरा प्रमुख से कितने सवाल किए जाएंगे, अभी ये तय नहीं है क्योंकि यह एक लंबी प्रक्रिया होती है और कई बार किसी सवाल के जवाब से ही नया सवाल पैदा हो जाता है. सोमवार सुबह करीब 9 बजे पंजाब पुलिस की एसआईटी के रोहतक पहुंचने की उम्मीद है.

हाई कोर्ट ने लगाई थी वारंट पर रोक

इस मामले में पंजाब की फरीदकोट पुलिस की तरफ से बरगाड़ी बेअदबी मामले में अदालत में राम रहीम के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की गई थी. पुलिस की अर्जी पर फरीदकोट की अदालत ने राम रहीम को 29 अक्टूबर को कोर्ट में पेश होने के लिए 25 अक्टूबर को प्रोडक्शन वारंट जारी किया था, लेकिन फरीदकोट की कोर्ट में पेशी से एक दिन पहले 28 अक्टूबर को पंजाब औऱ हरियाणा हाई कोर्ट ने वारंट पर रोक लगा दी थी. साथ ही पंजाब पुलिस की एसआईटी को राम रहीम से रोहतक की सुनारिया जेल में जाकर पूछताछ करने की अनुमति दी थी.

यह है पूरा मामला

2015 के जून महीने में पंजाब के बरगाड़ी से करीब पांच किमी दूर गांव बुर्ज जवाहर सिंह वाला में स्थित गुरुद्वारा साहिब से श्री गुरु ग्रंथ साहिब के पवित्र स्वरूप चोरी हो गए थे. 25 सितंबर 2015 को बरगाड़ी के गुरुद्वारा साहिब के पास हाथ से लिखे दो पोस्टर लगे मिले थे. ये पंजाबी भाषा में लिखे गए थे. अब पंजाब पुलिस की एसआईटी इस मामले में राम रहीम से पूछताछ करना चाहती है.