सदन में इनेलो विधायक दल के नेता अदित्य देवीलाल की राज्यपाल के अभिभाषण पर प्रतिक्रिया: अभिभाषण में सरकार ने केवल बड़े-बड़े दावे किए हैं और लोक लुभावन वादों के ऊपर ज्यादा जोर दिया है
आज बीजेपी सरकार प्रदेश में जमीनी हकीकत से बहुत दूर हो गई है: अदित्य देवीलाल
हरियाणा में बीजेपी सरकार कांग्रेस की ही देन है
चंडीगढ़, 7 मार्च। सदन में इनेलो विधायक दल के नेता अदित्य देवीलाल ने बजट सत्र के पहले दिन राज्यपाल के अभिभाषण पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि अभिभाषण में सरकार ने केवल बड़े-बड़े दावे किए हैं और लोक लुभावन वादों के ऊपर ज्यादा जोर दिया है। लेकिन आज बीजेपी सरकार प्रदेश में जमीनी हकीकत से बहुत दूर हो गई है। प्रदेश की कानून व्यवस्था खराब है।
हत्याएं, डकैती बलात्कार जैसी घटनाएं बढ़ रही है। भ्रष्टाचार भी हरियाणा में अपने उच्चतम शिखर पर पहुंचा हुआ है। पोर्टल के जरिए भ्रष्टाचार करने के नए तरीके ईजाद किए हैं। पोर्टल से होने वाले भ्रष्टाचार पकड़ में भी नहीं आते। अभिभाषण में सरकार ने 24 फसलें न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीदने का दावा किया, लेकिन पिछले सीजन में मंडियों में किसानों के साथ जमकर लूट हुई है। बजट सत्र के दौरान इनेलो जनहित के मुद्दे उठाने का काम करेगी। जहां-जहां सरकार ने लीपा पोती की है, उनको जनता के सामने लाया जाएगा। जनहित में तमाम मुद्दों को लेकर सरकार को घेरने का काम करेंगे।
अदित्य देवीलाल ने कहा कि हरियाणा में बीजेपी सरकार कांग्रेस की ही देन है इसलिए कांग्रेस अभी तक विधायक दल का नेता तय नहीं कर पाई है। अंदरूनी तौर पर कांग्रेस बीजेपी की बी टीम के तौर पर काम कर रही है। हैरानी वाली बात है कि विधानसभा का दूसरा सत्र शुरू हो गया है और विधायक दल के नेता को लेकर कांग्रेस में मनभेद खत्म नहीं हो रहे। कांग्रेस पूरी तरह से बाबू-बेटा की पार्टी बनकर रह गई है।
अर्जुन चौटाला की राज्यपाल के अभिभाषण पर प्रतिक्रिया: अभिभाषण में बीजेपी सरकार दिशाहीन दिखाई दी, सरकार का कहीं कोई विजन नहीं था
बीजेपी सरकार की योजनाओं में भ्रष्टाचार और लूपहोल की भरमार है: अर्जुन चौटाला
कांग्रेस में आपसी मतभेद इतने ज्यादा हैं कि आज हरियाणा में कांग्रेस पूरी तरह से हाशिए पर पहुंच गई है
इनेलो के रानियां से विधायक अर्जुन चौटाला ने राज्यपाल के अभिभाषण पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि अभिभाषण में बीजेपी सरकार दिशाहीन दिखाई दी। सरकार का कहीं कोई विजन नहीं था। राज्यपाल ने केवल मात्र बीजेपी सरकार के लिखे दस्तावेज को पढ़ा है। अभिभाषण में बड़े-बड़े दावे किए गए हैं। लेकिन यह दावे हकीकत से कोसों दूर है। प्रदेश में पीने के पानी की कमी है, सडक़े टूटी हुई है।
बीजेपी सरकार की योजनाओं में भ्रष्टाचार और लूपहोल की भरमार है। ज्यादा लाभार्थियों को फायदा ना मिले इसलिए योजनाओं में अजीब कंडीशन जोड़ दी जाती है। पंजाब में किसानों पर लाठीचार्ज को लेकर मुख्यमंत्री नायब सैनी के बयान पर किया पलटवार। यह तो उल्टा चोर कोतवाल को डांटे वाली बात हो गई है। दूसरों को नसीहत देने से पहले अपने घर को संभालना चाहिए। हरियाणा में बीजेपी की सरकार में किसानों के साथ हमेशा अन्याय हुआ है। बीजेपी के शासनकाल में हर साल किसानों के उपर लाठीचार्ज किए गए हैं। कानून व्यवस्था के हालात भी खराब है। हरियाणा में दो बार बड़े स्तर पर दंगे हुए।
कांग्रेस द्वारा नेता प्रतिपक्ष नहीं चुने जाने पर अर्जुन चौटाला ने कहा कि देश की सबसे पुरानी पार्टी आज सबसे बुरे हाल से गुजर रही है और आपसी लड़ाई और फूट के कारण अपना नेता विपक्ष तक नहीं चुन पा रही है। आपसी मतभेद इतने ज्यादा हैं कि आज हरियाणा में कांग्रेस पूरी तरह से हाशिए पर पहुंच गई है।