हरियाणा के सिरसा जिले की ऐलनाबाद विधानसभा सीट के उपचुनाव (Ellenabad By-Election) का परिणाम आज घोषित होगा. इसको लेकर कड़े सुरक्षा प्रबंध किए गए हैं. सुरक्षा बलों की पाच कंपनियां सुरक्षा व्यवस्था संभालेगी. सिरसा जिले में 30 ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त किए गए हैं. मंगलवार सुबह ही चौधरी देवीलाल विश्वविद्यालय के डॉ. अंबेडकर लॉ भवन में बनाए गए केंद्र में मतगणना (Counting ) शुरू होगी. यहां पहले डाक मतों की गिनती होगी, जिसमें सर्विस वोटर, बुजुर्ग एवं दिव्यांग मतदाताओं के वोट शामिल होंगे. इनकी गणना के बाद ईवीएम में इसे वोटों की गणना का कार्य शुरू होगा.
ऐलनाबाद का अगला विधायक कौन बनेगा, इसका रिजल्ट एक बजे तक आने की उम्मीद है. 14 टेबल पर 16 राउंड में होगी गणना मतगणना के लिए 16 टेबल लगाई गई हैं. प्रत्येक टेबल पर एक समय में एक मशीन लगाई जाएगी और 14 मशीनों की गिनती पर एक राउंड होगा. कुल 16 राउंड में मतगणना होगी और इसके बाद नतीजे घोषित होंगे. एक राउंड की मतगणना पूरी होते ही प्रशासन रिजल्ट जारी करता रहेगा.
इनेलो प्रत्याशी अभय सिंह चौटाला का यह तीसरा उपचुनाव है. उन्होंने इससे पहले रोड़ी व ऐलनाबाद में एक-एक उपचुनाव जीत रखा है. इस चुनाव में जीत के साथ उनकी हैट्रिक होगी. उपचुनाव में भाजपा के प्रत्याशी रहे गोबिंद कांडा का भी यह तीसरा चुनाव है. इससे पहले वह दो चुनाव रानियां विधानसभा क्षेत्र से लड़ चुके हैं और दोनों ही बार दूसरे स्थान पर रहे है. कांग्रेस प्रत्याशी पवन बैनीवाल का ऐलनाबाद विधानसभा क्षेत्र से यह तीसरा चुनाव है. पहले दो चुनाव उन्होंने भाजपा की टिकट पर लड़े हैं. कांग्रेस की टिकट पर अब उपचुनाव में पहली बार उतरे हैं
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि मतगणना की पल-पल की जानकारी वोटर हेल्पलाइन एप व रिजल्टस डॉट ईसीआई डॉट जीओवी डॉट इन वेबसाइट से प्राप्त की जा सकेगी. मीडिया कर्मियों की सुविधा के लिए सीडीएलयू के डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम भवन में स्थित कमरा नंबर 29 में मीडिया सेंटर स्थापित किया गया है. जिसमें सभी आधुनिक सुविधाएं मुहैया करवाई गई है. मीडिया सेंटर में पत्रकारों के बैठने व कंप्यूटर आदि की सुविधा की गई है. बाईपास रोड स्थित गेट से पत्रकारों की एंट्री होगी.