देश में मंगलवार यानी 6 जुलाई, 2021 को ईंधन तेल के दामों में राहत मिली है. ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने आज तेल के दामों में कोई बदलाव नहीं किया है. इसके पहले सोमवार को पेट्रोल के दामों में 35 पैसों की बढ़ोतरी की गई थी और डीजल के दाम स्थिर थे. वहीं, रविवार को दोनों ही ईंधनों में बढ़ोतरी हुई थी. बता दें कि राजस्थान, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटक, जम्मू-कश्मीर, ओडिशा, तमिलनाडु, केरल, बिहार, पंजाब, लद्दाख और सिक्किम में पेट्रोल का खुदरा दाम 100 रुपये प्रति लीटर के पार हो गया है. सबसे अधिक इस्तेमाल होने वाला ईंधन डीजल राजस्थान, हरियाणा,ओडिशा और मध्य प्रदेश में कुछ स्थानों पर 100 रुपये प्रति लीटर के पार हो चुका है. 4 मई से पेट्रोल के दाम 35 बार और डीजल के 33 बार बढ़ाए गए हैं. इस दौरान पेट्रोल 9.46 रुपये प्रति लीटर और डीजल 8.63 रुपये प्रति लीटर महंगा हुआ है।
अलग-अलग शहरों में ईंधन का रेट
दिल्ली: पेट्रोल – ₹99.86 प्रति लीटर; डीजल – ₹89.36 प्रति लीटर
मुंबई: पेट्रोल – ₹105.92 प्रति लीटर; डीजल – ₹96.91 प्रति लीटर
कोलकाता: पेट्रोल – ₹99.84 प्रति लीटर; डीजल – ₹92.27 प्रति लीटर
चेन्नई: पेट्रोल – 100.75 रुपये प्रति लीटर; डीजल – ₹93.91 प्रति लीटर
जयपुर: पेट्रोल – ₹106.64 प्रति लीटर; डीजल – ₹98.47 प्रति लीटर
पटना: पेट्रोल – ₹102.01 प्रति लीटर; डीजल – ₹94.76 प्रति लीटर
चंडीगढ़: पेट्रोल – ₹96.03 प्रति लीटर; डीजल – ₹89 प्रति लीटर
हरियाणा: पेट्रोल – ₹96.97 प्रति लीटर; डीजल – ₹89.43 प्रति लीटर
नोएडा- ₹97.10 प्रति लीटर; डीजल – ₹89.83 प्रति लीटर