पिछले दो महीनों में बेतहाशा बढ़ोतरी देखने के बाद पेट्रोल-डीजल के दामों में आई स्थिरता थोड़ा राहत लेकर आई है. पिछले छह दिनों से ईंधन तेल के दामों में कोई बदलाव नहीं हुआ है. कच्चे तेल के दामों में गिरावट दर्ज की गई है, जिसको दामों में स्थिरता का कारण माना जा सकता है, हालांकि, पेट्रोल में कटौती नहीं हुई है, वहीं, डीजल के दामों में इस महीने दो बार कटौती हो चुकी है,
कितने बढ़े हैं दाम
4 मई, 2021 के बाद से देश में पेट्रोल के दाम 39 बार बढ़ाए गए हैं, वहीं डीजल 36 किस्तों में महंगा हुआ है. हरियाणा में पेट्रोल 98.92 रुपये प्रति लीटर हुआ डीजल 89.96 रुपये बिक रहा है इस दौरान राजधानी दिल्ली में पेट्रोल की कीमतें 11.29 रुपये प्रति लीटर महंगी हो चुकी हैं. वहीं, डीजल के दामों में 8.96 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी हुई है. सबसे बड़ी बात कि देश के 19 राज्यों में पेट्रोल के दाम 100 रुपये प्रति लीटर के पार चले गए हैं. डीजल भी कई जगहों पर इस आंकड़े के करीब है.
क्या घटेंगे तेल के दाम?
रविवार को ओपेक देशों के बीच तेल का उत्पादन बढ़ाने को लेकर पूर्ण सहमित बन गई है, जो बाजार के लिए अच्छी खबर है. अहम बैठक के बाद ओपेक देशों ने कहा कि अगस्त से उसके उत्पादन में हर माह दैनिक 4,00,000 बैरल की बढ़ोतरी की जाएगी और इस तरह इस समय लागू 58 लाख बैरल/दैनिक की कटौती धीरे धीरे 2022 के अंत तक समाप्त हो जाएगी.
इसके अलावा अंतरराष्ट्रीय कच्चा तेल बाजार में तेल के दामों में गिरावट आई है, जिसके बाद माना जा रहा है कि अगले कुछ दिनों में ऑयल मार्केटिंग कंपनियां तेल के दामों में कटौती कर सकती हैं.
क्या हैं मौजूदा रेट
दिल्ली: पेट्रोल – ₹101.84 प्रति लीटर; डीजल – ₹89.87 प्रति लीटर
मुंबई: पेट्रोल – ₹107.83 प्रति लीटर; डीजल – ₹97.45 प्रति लीटर
कोलकाता: पेट्रोल – ₹102.08 प्रति लीटर; डीजल – ₹93.02 प्रति लीटर
चेन्नई: पेट्रोल – 102.49 रुपये प्रति लीटर; डीजल – ₹94.39 प्रति लीटर
बेंगलुरु: पेट्रोल – ₹105.25 प्रति लीटर; डीजल – ₹95.26 प्रति लीटर
भोपाल: पेट्रोल – ₹110.20 प्रति लीटर; डीजल – ₹98.67 प्रति लीटर
लखनऊ: पेट्रोल- 98.92 रुपये प्रति लीटर, डीजल- 90.26 रुपये प्रति लीटर
हरियाणा: पेट्रोल – 98.92 प्रति लीटर; डीजल – 89.96 प्रति लीटर
चंडीगढ़: पेट्रोल – ₹97.93 प्रति लीटर; डीजल – ₹89.50 प्रति लीटर