INLD के लिए आज त्यौंहार, Omparkash choutala तिहाड़ से रिहा, अब कर सकेंगे प्रचार!

Parmod Kumar

0
447
इंडियन नेशनल लोकदल के लिए आज का दिन किसी त्यौंहार से कम नहीं है, आज इनलो के सुप्रीमों तिहाड़ से रिहा हो चुके हैं यानी जेबीटी भर्ती प्रकरण में उन्होंने दस साल की सजा पूरी कर ली है, आज इनेलो ने सिरसा में पटाखे छोड़े और लड्डू बांटे, अब इनेलो के लिए वे प्रचार कर सकेंगे, आने वाले दिनों में होने वाले ऐलनाबाद उपचुनाव में ओमप्रकाश चौटाला इनेलो के लिए वोटों की अपील करते हुए नजर आएंगे, देखिये चार बार मुख्यमंत्री रहे ओमप्रकाश चौटाला को कब हुई थी सजा, देखिये ये रिपोर्ट प्रमोद कुमार के साथ वीडियो जर्नलिस्ट चरण सिंह