पिछले ट्रेडिंग सेशन में जोरदार उछाल के बाद आज सोने और चांदी की कीमतों में गिरावट दर्ज की गई. अंतर्राष्ट्रीय हाजिर में कीमतों सुस्ती के चलते मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर अक्टूबर वायदा सोने का दाम 0.22 फीसदी प्रति 10 ग्राम टूट गया. वहीं सितंबर वायदा चांदी की कीमत 0.25 फीसदी प्रति किलोग्राम की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है.
पिछले कारोबारी सत्र में सोना 0.9 फीसदी उछाल के साथ बंद हुआ था जबकि चांदी की कीमतों में करीब 2 फीसदी की तेजी आई थी.
वैश्विक बाजारों में, सोने की कीमतों में आज गिरावट आई है, लेकिन यह अभी 1,800 डॉलर प्रति औंस के मनोवैज्ञानिक स्तर से ऊपर है. निवेशकों को उम्मीद है कि अमेरिकी फेडरल रिजर्व (US Federal Reserve) डेल्टा कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के बीच अपने प्रोत्साहन को कम करने में देरी कर सकता है.
सोना-चांदी का नया भाव
मंगलवार को MCX पर अक्टूबर वायदा सोने का दाम 103 रुपए लुढ़ककर 47,481 रुपए प्रति 10 ग्राम पर आ गया. अंतर्राष्ट्रीय बाजार में हाजिर सोने का भाव 0.2 फीसदी टूटकर 1,801.78 डॉलर प्रति औंस हो गया.
वहीं एमसीएक्स पर सितंबर वायदा चांदी की कीमत 156 रुपए टूटकर 62,771 रुपए प्रति किलोग्राम हो गई. अंतर्राष्ट्रीय बाजार में चांदी की कीमत 0.5 फीसदी गिरकर 23.54 डॉलर प्रति औंस रही.
स्टॉक मार्केट में तेजी से सोने की चमक पड़ी फीकी
लगातार सात महीनों के नेट फ्लो के बाद, जुलाई में गोल्ड एक्सचेंज ट्रेडेड फंडों (Gold ETFs) में 61 करोड़ रुपए से अधिक की निकासी देखने को मिली है. निवेशकों ने गोल्ड ईटीएफ से अपना पैसा निकालकर इक्विटी और डेट फंडों में लगाया जिसने बेहतर रिटर्न दिया है.
फरवरी 2020, नवंबर 2020 और जुलाई 2021 को छोड़कर, गोल्ड ईटीएफ में निवेश अगस्त 2019 से लगातार बढ़ रहा है. गोल्ड ईटीएफ कैटेगरी में दिसंबर 2020 से लगातार प्रवाह देखने को मिला है. इस साल जुलाई में 61.5 करोड़ रुपए की निकासी देखने को मिली. यह जून में 360 करोड़ रुपए और मई में 288 करोड़ रुपए के निवेश तुलना में काफी अलग था.