आज का राशिफल 09 फ़रवरी 2023

Parmod Kumar

0
154

Aries Horoscope Today, February 9, 2023: Profit percentage will be high in business if... - India Today

मेष दैनिक राशिफल (Aries Daily Horoscope) 
आज का दिन आपके लिए महत्वपूर्ण रहने वाला है। व्यापार कर रहे लोग अपनी योजनाओं पर पूरा ध्यान लगाएंगे।  नौकरीपेशा लोगों के अधिकारी यदि उनको कोई काम सौंपेगे, तो आपको उसकी पूरी जानकारी अवश्य लेनी होगी, नहीं तो उनसे कोई गलती हो सकती है। आप इधर उधर बैठकर खाली समय व्यतीत कर सकते हैं, जिससे आपके काम लटक जाएंगे। आपकी कोई पुरानी योजना फिर से काम कर सकती है। संतान से आप किसी बात पर वाद विवाद में पड़ सकते हैं।

  • Taurus Horoscope Today, February 9, 2023: Will you be spending time with your loved ones? - India Todayवृष दैनिक राशिफल (Taurus Daily Horoscope)
    आज का दिन आपके लिए आर्थिक दृष्टिकोण से उत्तम रहने वाला है। आपको किसी पुराने निवेश से अच्छा लाभ मिल सकता है, जो आपकी प्रसन्नता का कारण बनेगा। आपको यदि आर्थिक स्थिति को लेकर चिंता थी,तो वह दूर होगी और कार्यक्षेत्र में आज आपकी स्थिति पहले से मजबूत होगी। आपको परिवार में सदस्यों की बात सुननी व समझनी  होगी, तभी कोई निर्णय लेना होगा, नहीं तो आप कोई गलत निर्णय ले सकते हैं। नौकरी की तलाश में इधर-उधर भटक रहे लोगों को आज कोई शुभ सूचना सुनने को मिल सकती है। आपको अपने किसी काम के कारण समस्या रहेगी।
  • Gemini Horoscope Today, February 8, 2023: Personality will be effective! - India Todayमिथुन दैनिक राशिफल (Gemini Daily Horoscope)
    आज का दिन आपके लिए बाकी दिनों की तुलना में बेहतर रहने वाला है। आपका कोई मित्र यदि आपको यदि किसी निवेश संबंधी योजना के बारे में बताएं, तो आपको उसमें धन लगाना बेहतर रहेगा। ननिहाल पक्ष के लोगो से आज आप अपनी माता जी को मेल मिलाप कराने लेकर जा सकते हैं। आप किसी  बात पर यदि गुस्सा हैं, तो भी धैर्य बनाकर रखें नहीं तो लड़ाई झगड़ा हो सकता है। आपकी कोई पुरानी गलती परिवार के सदस्यों के सामने आ सकती है।
  • Cancer Horoscope Today, February 8, 2023: Confidence will increase! - India Todayकर्क दैनिक राशिफल (Cancer Daily Horoscope)
    आज का दिन आपके लिए स्वास्थ्य के दृष्टिकोण से अच्छे रहने वाला है। यदि आपको लंबे समय से कुछ परेशानियां आ रही थी, तो वह भी आज दूर हो सकती है। कार्यक्षेत्र में आप अपने काम को लेकर यदि परेशान चल रहे हैं, तो अधिकारियों से बातचीत कर सकते हैं। आपको अत्यधिक मेहनत के बाद ही सफलता मिल सकती है। कुछ घरेलू कामों में आप अपनी पूरी जिम्मेदारी दिखाएंगे। यदि आपने पहले किसी को धन उधार दिया था, तो वह आज आपको वापस मिल सकता है।

Leo Horoscope Today, February 8, 2023: Will it be a positive day? Let's find it here. - India Todayसिंह दैनिक राशिफल (Leo Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए समस्याओं भरा रहने वाला है। आप काफी दिनों से चली आ रही समस्याओं से छुटकारा पाएंगे और आपकी  किसी नई संपत्ति को खरीदने की इच्छा में भी विराम लग सकता है, लेकिन आपको इससे घबराना नहीं है। कार्यक्षेत्र में आज आपको तरक्की मिलने से आप प्रसन्न रहेंगे।  बिजनेस में आज आप किसी को साझेदार ना बनाएं, नहीं तो वह आपको धोखा दे सकता है। आपको अपने भाई बहनों से किसी काम को लेकर मदद लेनी पड़ सकती है।

Virgo

कन्या दैनिक राशिफल (Virgo Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए खुशियों भरा रहने वाला है।  आप परिवार के सदस्यों के बीच चल रहे किसी भी लड़ाई झगड़े को बातचीत से सुलझाएं, तो आपके लिए बेहतर रहेगा। आपके संबंधों में यदि कुछ दरार आ गई थी, तो वह आज दूर होगी। आपको आज किसी काम की चिंता सता सकती है। सरकारी नौकरी में कार्यरत लोगों को प्रमोशन मिलने से उन्हें एक स्थान से दूसरे स्थान पर जाना पड़ सकता है। प्रेम जीवन जी रहे लोगों में  किसी बाहरी व्यक्ति के कारण तनाव पनप सकता है।

  • Libra Horoscope Today, February 8, 2023: Personality will improve! - India Todayतुला दैनिक राशिफल (Libra Daily Horoscope) 
    आज का दिन आपके लिए भागदौड़ भरा रहने वाला है। आपके परिवार के किसी सदस्य के स्वास्थ्य में गिरावट होने के कारण आज आपको भागदौड़ अधिक रहेगी। आप अपने स्वास्थ्य पर भी पूरा ध्यान दें। आपके रुके हुए कामों को पूरा करने के लिए आज पूरा जोर लगाएंगे। वैवाहिक जीवन आनंदमय रहेगा, लेकिन कार्य क्षेत्र में किसी काम में आप शांति बनाए रखें, नहीं तो कोई गलती हो सकती है। अपने माता-पिता से पूछकर कोई निवेश करना बेहतर रहेगा।Scorpio Horoscope Today, February 9, 2023: Make some profit in your career by doing this! - India Today

वृश्चिक दैनिक राशिफल (Scorpio Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए मध्यम रूप से फलदायक रहने वाला है। अविवाहित जातकों के लिए आज उत्तम विवाह के प्रस्ताव आ सकते हैं। आपको कुछ बेवजह की चिंताओं को छोड़कर अपने काम पर ध्यान देना होगा। बिजनेस कर रहे लोगों के लिए दिन थोड़ा उतार-चढ़ाव लेकर आएगा, लेकिन फिर भी वह अपने खर्च आसानी से निकाल पाएंगे। यदि आप किसी नए वाहन की खरीदारी करने जा रहे हैं, तो आपकी वह इच्छा भी  पूरी हो सकती है। आपको  जीवनसाथी के मन की बात समझनी होगी।  उनके लिए आप कोई सरप्राइज़ गिफ्ट लेकर आ सकते हैं।

Sagittarius Horoscope Today, February 8, 2023: What do your stars say about your health? Find here - India Today

धनु दैनिक राशिफल (Sagittarius Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए सामान्य रहने वाला है। आज आपकी कुछ पुरानी यादें फिर से ताजा हो सकती हैं। आपको  ससुराल पक्ष से धन लाभ मिलता दिख रहा है । जो विद्यार्थी विदेश जाकर शिक्षा ग्रहण करना चाहते हैं, उन्हें  कोई ऑफर आ सकता है। आप परिजनों की सीख व सलाह पर चलकर अच्छा नाम कमाएंगे। व्यापार कर रहे लोग अपने व्यापार में कुछ नई योजनाओं की फिर से शुरू बात कर सकते हैं। आपको किसी को धन उधार देने से बचना होगा।

  • Capricorn Horoscope Today, February 8, 2023: Be sensitive to health! - India Todayमकर दैनिक राशिफल (Capricorn Daily Horoscope)
    आज का दिन आपके लिए अनुकूल रहने वाला है। आपके स्वास्थ्य के मामले में आज दिन थोड़ा कमजोर रहेगा। कार्यक्षेत्र में आज काम अधिक होने के कारण आपके ऊपर काम का दबाव रहेगा, लेकिन फिर भी आप टीर्मवर्क के जरिए काम करके अपने काफी  कामों को आसानी से पूरा कर पाएंगे। आप घर व बाहर दोनों जगह तालमेल बनाने में कामयाब रहेंगे। आपकी किसी पुराने मित्र से लंबे समय बाद मुलाकात होगी, जो आपके लिए लाभदायक रहेगी।

Aquariusकुंभ दैनिक राशिफल  (Aquarius Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए धन संबंधित मामलों में अच्छा रहने वाला है। यदि आपको धन संबंधित कुछ समस्याएं घेरे हुए थी, तो वह आज दूर हो सकती हैं। जो लोग बैंकिंग क्षेत्रों में कार्यरत हैं, यदि वह कोई कर्ज लेकर किसी नए काम की शुरुआत करने की योजना बना रहे हैं, तो उसके लिए  दिन उत्तम रहने वाला है।  आप अपने मित्रों के साथ किसी पिकनिक आदि पर जाने की योजना बना सकते हैं। आपको  एक से अधिक स्त्रोतो से आय प्राप्त होगी, जो आपकी प्रसन्नता का कारण बनेगी। संतान से आप अपने मन की किसी बात को कर सकते हैं।

Piscesमीन दैनिक राशिफल (Pisces Daily Horoscope) 
आज का दिन आपके लिए उन्नति दिलाने वाला रहेगा। आप कार्य क्षेत्र में कुछ नया करने की उधेड़बुन में लगे रहेंगे और कामकाज को लेकर  आपके इरादे काफी मजबूत रहेंगे, जिससे आप उनमें सफल भी अवश्य होंगे। आपकी किसी बात को लेकर जीवन साथी से खटपट हो सकती है। नौकरी में कार्यरत लोगों को  तरक्की मिलने से वह प्रसन्न रहेंगे, लेकिन आपको अपने आसपास रह रहे छुपे हुए छात्रों से सावधान रहना होगा, नहीं तो वह आपके बनते हुए कामों में रोड़ा अटकाने की कोशिश कर सकते हैं।