Aaj ka Rashifal: चंद्रमा ने मकर राशि में किया प्रवेश, शुक्र के साथ बनाएंगे युति

parmodkumar

0
7

Rashifal 5 December 2024 -5 दिसंबर के दिन दोपहर 12:51 तक भद्रा और चतुर्थी तिथि रहेगी. आज के दिन उत्तराषाढ़ा नक्षत्र और वृद्धि योग है. साथ में चंद्रमा ने मकर राशि में प्रवेश कर लिया है. जहां पर वह शुक्र के साथ रहने वाले हैं. चंद्रमा और शुक्र का साथ इन राशि के लोगों के दिन को बनाएगा खास. जाने कैसा बीतेगा आपका दिन. पढ़ें सभी 12 राशियों का दैनिक राशिफल.

मेष राशि के लोग ऑफिशियल कार्य बेहतर तरीके से  करेंगे, जिसके परिणाम भी उन्हें अच्छे मिलेंगे.  व्यापार के उद्देश्य से की गई यात्रा लाभदायक साबित होगी. समय अनुकूल चल रहा है, युवा वर्ग जरूरी कार्यों के लिए प्रयास बढ़ाएं आपको निश्चित रूप से  सफलता मिलेगी. जरूरी कागजात और सामान संभालकर रखें क्योंकि समय पर सामान न मिलने के कारण, अपना गुस्सा पारिवारिक सदस्यों पर उतार सकते हैं. साइटिका के मरीज दर्द से परेशान हो सकते हैं, नियमित रूप से एक्सरसाइज करने पर जोर दें.

मिथुन राशि के नौकरीपेशा लोगों का दिन सामान्य रहेगा. दिन की शुरुआत काम से और अंत भी काम पर होने वाला है. व्यापारी वर्ग सतर्क होकर काम करें क्योंकि ग्राहकों की ओर से शिकायत सुनने को मिल सकती है. मेहनत और किस्मत का कॉम्बिनेशन युवा वर्ग को उनके लक्ष्य तक पहुंचाने में मदद करेगा. निजी जीवन में चल रही परेशानियों में कुछ ठहराव आएगा, घर का माहौल भी पहले से कुछ अनुकूल होगा. सेहत की बात करें तो कब्जियत की समस्या को दूर करें क्योंकि मुंह में छाले होने की आशंका है.

कर्क राशि के लोगों पर वर्क प्रेशर बढ़ने की आशंका है. स्टॉक मार्केट से संबंधित निर्णय लेने से पहले दोबारा विचार जरूर करें, क्योंकि नुकसान होने की आशंका है.. आज के दिन यदि कोई इंटरव्यू या परीक्षा है, तो समय से थोड़ा पहले ही घर से निकलें क्योंकि किन्हीं कारणों से देरी होने की आशंका है. संगति के प्रभाव से बचने का प्रयास करें क्योंकि घरवालों की नजरों में आते ही दोस्तों के साथ उठना बैठना बंद कराया जा सकता है. डिहाइड्रेशन की शिकायत होने की आशंका है इसलिए थोड़ी-थोड़ी देर में पानी पीते रहे.

सिंह-राशि के लोग संपर्क और मेलजोल बढ़ाने में रुचि लेंगे, कार्यस्थल पर भी सभी लोगों के साथ सहयोगात्मक रवैया अपनाते हुए नजर आएंगे. व्यापारी वर्ग को किसी नई कंपनी के साथ डील करने का मौका मिल सकता है. युवा वर्ग को शुभ कार्य से जुड़ने या करने के अवसर मिलेंगे. कुटुंब से जुड़ी कोई शुभ घटना घटित होने की संभावना है, परिवार में यदि कोई विवाह योग्य व्यक्ति है तो उसका रिश्ता भी तय हो सकता है. संतान करियर बनाने के लिए बाहर जाकर पढ़ने या जॉब करने की मांग कर सकती है. गले में खराश और चुभन जैसी समस्या से घिरने की आशंका है, ठंडी चीजों से परहेज और कुनकुने पानी से गरारे करने पर आराम मिलेगा.

कन्या राशि के लोगों को आज के दिन कुछ मुश्किल टास्क मिलने वाले हैं, जिसे करने में दिमागी खपत के साथ शारीरिक श्रम भी जमकर लगने वाला है. पैसों का लेनदेन लिखा पढ़ी के साथ करें, जिससे आने वाले समय में न कोई दुविधा हो और न ही कोई विवाद हो. दोस्तों के साथ बाहर घूमने जाने या किसी पार्टी में शामिल होने का मौका मिल सकता है. परिवार में महिला वर्ग के साथ कुछ कहा सुनी होने की आशंका है, ऐसे में अपना पक्ष आहिस्ता से रखने का प्रयास करें क्योंकि बहस करने से कुछ नहीं हासिल होने वाला है. बॉडी डिटॉक्स करने के लिए सलाद और क्षारीय और तरल पदार्थ का ज्यादा सेवन करें, जिससे आपकी स्किन से जुड़ी जो भी समस्या है, वह सही हो सके.

तुला राशि के लोग कार्यों को सावधानी के साथ चेक करें, खासतौर जो लोग अभी अपने कार्य में नए हैं. कारोबार विस्तार में परिवार की ओर से आर्थिक सहयोग मिलने की संभावना है. वित्त व्यवस्था के कारण जो कार्य रुके हुए थे, उनको गति मिलेगी. युवा वर्ग संपर्क संवाद में सुधार लाने का प्रयास करें. संतान की मानसिक सेहत का ध्यान रखें, इसके लिए न केवल घर बल्कि के आसपास के वातावरण को साफ सुथरा और अनुकूल बनाने का प्रयास करें. पुराने रोग उभरने की आशंका है, इसलिए अभी भी सावधानी के साथ परहेज करें.

वृश्चिक राशि के लोग तनाव से दूर रहने का प्रयास करें क्योंकि कार्यों के अच्छे परिणाम प्राप्ति के लिए आपका मानसिक रूप से शांत रहना भी जरूरी है. कारोबार के लिए दिन अनुकूल है, आज आप अपेक्षित लाभ अर्जित करने में सफल हो सकेंगे. युवा रिश्ते के बोझ तले दबा हुआ महसूस कर सकते हैं, जिस कारण आप इसे बाहर निकलने यानी कि ब्रेकअप जैसा निर्णय भी ले सकते हैं. ग्रहों की स्थिति को देखते हुए परिवार में संपत्ति को लेकर विवाद होने की आशंका है. लड़ाई झगड़े के दौरान चोट लगने की आशंका है, इसलिए लड़ाई झगड़े से दूर रहने का प्रयास करें और न ही दूसरों के मामले में दखलअंदाजी करें.

धनु राशि के जिन लोगों की नई नौकरी है, वह कार्यों के मामले में एक्टिव और उत्साहित नजर आने वाले हैं. व्यापारी वर्ग को व्यवहार में विनम्रता बनाए रखनी है क्योंकि जब आप ग्राहकों से अच्छे तरीके से बात करेंगे तभी वह आपकी कार्यस्थल की ओर आना पसंद करेंगे. युवा वर्ग में त्याग और सहयोग की भावना बढ़ेगी, दूसरों की खुशी के लिए हंसते-हंसते अपनी चीजों को त्याग करेंगे. रिश्तों के बीच खींचतान दिख सकती है, जिस कारण आप परिवार में सबको जोड़े रखने की कोशिश की करते हुए नजर आने वाले हैं. मानसिक और शारीरिक दोनों ही रूप से स्वस्थ रहने का प्रयास करें.

मकर राशि के लोगों की आज के दिन कार्यों की गति कुछ धीमी रहने वाली है. व्यापारी वर्ग को लेनदेन के मामले में सतर्क रहना है खासतौर से भुगतान करते या लेते समय आपको रिचेक जरूर करना है. युवा वर्ग अपने आसपास के लोगों का ध्यान रखें, लोगों की आपसे क्या उम्मीदें हैं, इस पर खरा उतरने का प्रयास करें . पारिवारिक सदस्यों की बातों को अनसुना करने से बचना है. सेहत को ध्यान में रखते हुए तामसिक भोजन, मांस मदिरा से दूर रहें और सात्विक भोजन को प्राथमिकता दें क्योंकि तामसिक भोजन, आपके उग्र स्वभाव को और बढ़ाने का कार्य कर सकता है.

कुंभ राशि के लोगों को सीनियर या बॉस की सलाह की आवश्यकता पड़ सकती है क्योंकि आज आप अपने कार्यों में उलझे हुए नजर आने वाले हैं. व्यापारी वर्ग निर्णय सोच समझ कर ले क्योंकि गलत निर्णय के चलते आपको काफी नुकसान उठाना पड़ सकता है. अहंकार के कारण युवा वर्ग को न केवल रिलेशन में बल्कि कार्यक्षेत्र में भी कई समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है. घरेलू कार्यों में आपका काफी समय खर्च होने वाला है, जिस कारण आपको ऑफिशियल कार्यों को करने में देरी भी हो सकती है. चिंता तनाव आदि चीजों से दूर रहे, सेहत पर ध्यान दें.

मीन इस राशि के लोग सहकर्मी के साथ मिलकर नौकरी करने के साथ अन्य कोई काम शुरू करने का विचार बना सकते हैं. व्यापारी वर्ग की आज के दिन भागदौड़ बढ़ सकती है, या यूँ कह लीजिए एक काम खत्म होते ही दूसरे काम फिर तैयार हो जाएंगे. दूसरे की बातें सुने लेकिन बहुत ज्यादा महत्व देने से बचना है, अपनी समझ का प्रयोग करें. पार्टनर की नाराजगी को दूर करने में काफी समय खर्च होने वाला है, क्योंकि आपकी गलतियों की इतनी आसानी से आपको माफी नहीं मिलेगी. घर के बड़े बुजुर्ग व्यक्ति खासतौर से महिला वर्ग की सेहत का ध्यान रखें, उन्हें अकेले बाहर जाने देने से रोके. आंखों से जुड़ी कोई समस्या जैसे नजर कमजोर होना, आंखों से पानी निकलना जैसी समस्या होने की आशंका है.